PAK vs BAN
PAK vs BAN: घर में ही पाकिस्तान की कटी नाक, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में भी 6 विकेट से रौंदा, रचा इतिहास, बाबर-रिजवान ने टीम की लगायी लंका

PAK vs BAN: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने उनकी धरती पर पटखनी दी. वापसी की आस लेकर नाक बचाने उतरी पाकिस्तान की टीम को दूसरे टेस्ट में भी मुंह की खानी पड़ी. बांग्लादेश की टीम ने इस टेस्ट मैच (PAK vs BAN) में टॉस जीता और गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान ने पहले पारी में 274 रन बनाकर ऑलआउट हुई.

जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बना सकी. दूसरी पारी में पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर सकी और बांग्लादेश के सामने 185 रन ही सामन एरख पायी जिसे बांग्लादेश की टीम ने पांचवे दिन में आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर जीता लिया.

PAK vs BAN में पाकिस्तान की कटी नाक, बाबर आजम बने दोषी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी पाकिस्तान की टीम जैसे तैसे 274 रन का स्कोर  खड़ा किया. जिसमे उनके मात्र 3 खिलाड़ी ने कुछ रन बनाये कप्तान शान मसूद ने 69 गेंद में 57 रन और सैम अय्यूब ने 110 गेंद में 52 रन बनाये. वही इनके स्टार बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप नजर आये. बाबर आजम 31 रन बना सके. रिजवान 29 रन बनाकर आउट हुए. पुछल्ले बल्लेबाज में अघा सलमान के ५४ रन की पारी की वजह से पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद बांग्लादेश (PAK vs BAN) का भी बुरा हाल हुआ लेकिन पाक गेंदबाजो ने फिर एक बार चोकर साबित हुए.

लिटन दास ने खेली ऐतिहासिक पारी

बांग्लादेश (PAK vs BAN) स्कोर का पीछा करते हुए 26 रन पर 6 विकेट गंवाए. फिर मेहन्दी हसन मिराज और लिटन दास ने महान बल्लेबाजी की और अपने टीम को मुसीबत से उबरते हुए स्कोर के करीब पहुँचाया. लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन की ऐतिहासिक पारी खेलीवही मेंहदी हसन मिराज ने 78 रन की पारी खेली और बांग्लादेश 262 रन बनाकर आउट हुई. इस इनिंग में किसी भी बंगलादेशी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकला. और लिटन दास ने अपने टीम को संभाला.

बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में चटाया धुल

पाकिस्तान महज 12 रन की लीड ले पायी. और दूसरे पारी की बल्लेबाजी में भी वही स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा है. कप्तान मसूद भी 28 रन बना पाए. वही बाबर आजम एक बार फिर 11 रन बनाकर आउट हुए. टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली वो भी तब जब उनका एक आसान कैच ड्राप हुआ. वही आघा सलमान ने 47 रन की पारी खेलकर जैसे तैसे पाक 172 रन बना सकी.

जिसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को पांचवे दिन में पा लिया. 185 रन का लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. और 6 विकेट से मैच को जीत लिया. इस मैच में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. पाकिस्तान की धरती पर ही उनका क्लीन स्वीप किया.

ALSO READ:LLC 2024 Sold and Unsold Players List: दिलशान, फिंच गप्टिल, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह समेत अन्सोल्ड रहे ये खिलाड़ी, नहीं मिला कोई खरीददार