PCB :क्रिकेट की दुनिया से एक हैरान कर देने वाली खबर निकल के सामने आ रही है। दरअसल युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान ए टीम की तरफ से शिरकत करने इंग्लैंड पहुंचे अली जब कैंटरबरी मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ शिरकत कर रहे थे तो इस दौरान उनको मैदान में गिरफ्तार किया गया और पुलिस बीच मैदान में ही उन्हें उठाकर ले गई। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए 24 साल के हैदर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगे गंभीर आरोप
हैदर अली PCB पाकिस्तान के लिए अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वह हाल ही में पाकिस्तान ए के लिए खेले हैं। वह इंग्लैंड के कुछ क्लब के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें है तो हैदर अली को मैनचेस्टर पुलिस द्वारा बलात्कार के केस में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्हें बाद में बेल मिल गई थी। लेकिन उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया गया है। ताकि वह इंग्लैंड से बाहर ना जा सके। लेकिन पीसीबी ने एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वह पाकिस्तानी मूल की है।
🚨 Haider Ali was arrested by Manchester police 3 days ago and released today. More details coming. pic.twitter.com/Yma64ToIlg
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) August 7, 2025
PCB की तरफ से आया बड़ा बयान
पीसीबी ने अपनी टीम के खिलाड़ी के गंभीर आरोप लगने के बाद आधिकारिक तौर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि “जांच एक हादसे को लेकर हो रही है जो पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड टूर के दौरान हुआ था सभी चीज और अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए पीसीबी ने यह तय किया है कि हैदर अली को लीगल तौर पर सही तरीके से सपोर्ट मिले। जिससे वह अपने अधिकारों का भी बचाव कर सकें। पीसीबी पूरी तरीके से यूनाइटेड किंगडम की लीगल टीम का सम्मान करता है” हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हैदर अली को अस्थाई समय के लिए सस्पेंड कर दिया है।
हैदर अली के क्रिकेट आंकड़े
साल 2000 में पाकिस्तान के अटक शहर में जन्मे हैदर अली की मौजूदा उम्र अभी 24 साल है और वह दाहिने हाथ के मिडिल ऑर्डर बैटमैन है। बात अगर खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने साल 2020 में T20 और वनडे में डेब्यू किया था। दो वनडे और 35 T20 मुकाबला खेलते हुए उन्होंने 42 और 505 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2023 में खेला था।