Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और भारतीयों में आक्रोश का माहौल था, पूरा भारत चाहता था कि देश 26 मासूमो की मौत का बदला ले और इसके लिए 22 अप्रैल से ही प्लानिंग शुरू हो गई थी. अब भारतीय सेना इसका बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक के बाद 27 लोगों की मौत का बदला ले लिया है.
भारतीय सेना के इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लोग सदमे में है और पाकिस्तान में मातम का माहौल है. वहीं भारतीय सेना के इस हमले के बाद भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं और ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जिससे पाकिस्तानियों को चिढ़ मच रही है.
22 अप्रैल को हुआ था हमला
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने टूरिस्टों पर हमला कर दिया और इस दौरान उन्होंने उनका धर्म पूछकर हिन्दू होने पर उन्हें गोली मार दी थी. वहीं महिलाओं को जिंदा छोड़ दिया था और उन्हें कहा गया कि जाकर मोदी को बता देना. इसके बाद अब भारतीय सेना ने अटैक किया है.
भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित ग्रुप से जुड़े नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नेस्तानाबूद कर दिया, Operation Sindoor के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का कैसा रिएक्शन है आइए जानते हैं.
सोशल मीडिया पर Operation Sindoor के बाद रिएक्शन
The Pakistanis are putting up video game clips and claiming they hit targets inside India. So funny, even the Pakistanis are calling them fake. #OperationSindoor pic.twitter.com/zQ0xXShCId
— shubho sengupta (@shubhos) May 7, 2025
This operation was named Operation Sindoor because the terrorists had destroyed the vermilion of married Hindu women and had told them to tell Modi that we have destroyed your Sindoor#operation_sindoor pic.twitter.com/TBAiqtYJuN
— Aneetha Siddhartha (@SiddhAneeta) May 7, 2025
Pakistani twitter tried to troll Indians, but their defence establishment has been trolling them since 1947 😂 #OperationSindoor pic.twitter.com/7QDXnsYkNi
— J I G Y Λ S U (@jigy_asu) May 7, 2025
When the entire nation and media houses where talking about drill , actual #OperationSindoor started there.
Pucca strategy , no leak of unwanted info .
Our #IndianArmyForces coming for you, enjoy the game.
Our prayers are with our soldiers, we know you will DESTROY them. pic.twitter.com/YoHeaUgFvo— Ankita ♥️ (@Lusifer__Girl) May 7, 2025
They said, ‘Go tell your PM Modi’ and the #IndianArmy replied loud and clear!
Nearly 80 Terrorists have been dead so far !
You wiped the sindoor from our sisters… and in return, we launched Operation Sindoor. Message delivered!#OperationSindoor pic.twitter.com/JUjsvvxp2H
— Mahi (@Shelby_Tweetz) May 7, 2025