ओलंपिक के लिए क्रिकेट मैच का वेन्यू हुआ ऐलान, इस मैदान पर 128 साल बाद खेले जायेंगे क्रिकेट मैच, सूर्या नहीं होंगे कप्तान
ओलंपिक के लिए क्रिकेट मैच का वेन्यू हुआ ऐलान, इस मैदान पर 128 साल बाद खेले जायेंगे क्रिकेट मैच, सूर्या नहीं होंगे कप्तान

ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार 1900 में शामिल किया गया था। अब। लगभग 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट अपनी वापसी करने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ओलंपिक 2028 की मेजबानी लॉस एंजेलिस के हाथों में है। जिसे लेकर अब स्टेडियम की घोषणा भी की जा चुकी है। इतना ही नहीं ओलंपिक समिति ने खिलाड़ियों के कोटे और भाग लेने वाली टीमों की संख्या के साथ-साथ क्रिकेट में वापसी की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। कब कहां कैसे खेले जाएंगे मुकाबला आगे डालते हैं एक नजर

इस मैदान पर खेले जाएंगे ओलंपिक क्रिकेट के मुकाबला

बता दे कि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैच दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमेना के फेयर ग्राउंड में खेले जाएंगे। पोमेना कोई भी एक स्थित क्रिकेट का मैदान नहीं है। अस्थाई तौर पर क्रिकेट स्टेडियम के लिए तैयार किया जाएगा। मंगलवार को आयोजित समिति ने इस बात की घोषणा की है। हालांकि पोमेना में फेयर ग्राउंड जिसे फेयर फ्लेक्स के रूप में जाना जाता है। यह लॉस एंजेलिस में लगभग 50 किमी पूर्व में है। 500 एकड़ का इवेंट कंपलेक्स है जिसमें साल 1922 में लॉस एंजिल्स काउंटी गैर की मेजबानी की थी।

LA 2028 Olympics में पुरुष और महिला दोनों की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा

दरअसल,  हाल ही में इस बात की पुष्टि की हुई हैं कि 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 6 पुरुष टीम होगी और 6 महिला टीम होगी । मिली जानकारी के मुताबिक ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट के मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। हालांकि अभी तक ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफिकेशन तय नहीं हुआ है। लेकिन बात अगर पुरुष वर्ग की करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी T20 क्रिकेट टीमें ही हिस्सा ले सकती है. जो रैंकिंग के आधार पर तय हो सकता है.

बात दें, अभी भारतीय टीम में टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव है जिनका फोकस अगले टी20 विश्वकप पर होगा. ऐसे में ओलाम्पिच अभी शुरू होने में 2028 तक का लंबा समय है ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या या शुभमन गिल के कप्तान होने की संभावना बन सकती है.

क्रिकेट की वापसी पर जय शाह की प्रतिक्रिया

आईसीसी क्रिकेट अध्यक्ष जय शाह ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि, ” हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के लिए स्थल की घोषणा का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन जब यह ओलंपिक में तेज-तर्रार, रोमांचक टी-20 फॉर्मेट में शामिल होगा, तो ये नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।”

ALSO READ:पंजाब की जीत पर खुशी से झूम उठीं प्रीति भरे स्टेडियम के सामने युजवेंद्र चहल से लिपटी, आरजे महविश ने कहा-‘असंभव..’