ओलंपिक में क्रिकेट को पहली बार 1900 में शामिल किया गया था । लगभग 128 साल बाद लॉस एंजेल्स ओलंपिक खेलों में एक बार फिर से क्रिकेट अपनी वापसी करने जा रहा है। लेकिन ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2028 के ओलंपिक में मात्र 6 टीम में इसमें हिस्सा ले सकेंगी। ऐसे में अमेरिका इसकी मेजबानी कर रहा है तो अमेरिका को सीधी एंट्री मिल सकती है। लेकिन बाकी पांच टीमों को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना होगा। टीमों का क्वालिफिकेशन राउंड किस आधार पर तय किया जाएगा यह अभी तक साफ नहीं है।
रैंकिंग के आधार पर हो सकता है चयन
लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 को लेकर के कयास लगाए जा रहे हैं कि बाकी पांच क्रिकेट की टीमों को रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन में शामिल किया जा सकता है। T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस मुकाबले की रैंकिंग भी T20 टीमों के आधार पर ही की जाएगी । अगर ऐसा होता है तो रैंकिंग के मुताबिक टॉप फाइव टीमों में जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड-न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम अपनी जगह को पक्की करेगी। वहीं पाकिस्तान टीम अपने आप बाहर हो सकती है और भारत का महा मुकाबला फैंस को शायद देखने को नहीं मिलेगा।
ओलंपिक 2028 में नई टीम के साथ भाग लेगा भारत
ओलंपिक 2028 में भारत की टीम पूरी तरीके से बदली हुई नजर आ सकती है। जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं तो वही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ओलंपिक के मैदान पर दिखाई दे सकती है। हालांकि टीम में कई सारे नए-नए चहरों को शामिल किया जा सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को ओलंपिक 2028 के लिए मौका मिल सकता है।
पुरुष और महिला दोनों की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
दरअसल हाल ही में इस बात की पुष्टि की हुई हैं कि 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें 6 पुरुष टीम होगी और 6 महिला टीम होगी । मिली जानकारी के मुताबिक ओलंपिक खेल 2028 में क्रिकेट के मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
बता दें क्रिकेट के अलावा 4 खेल और खेल इसके अंदर शामिल किए गए हैं, जिसमें सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश आदि शामिल हैं