Pakistan Cricket Team: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंत की तरफ है. इस टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाने हैं. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है. वहीं भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट की मेजबान है, लेकिन फिर भी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में जगह बनाना अब मुश्किल नजर आ रहा है.
अगर ऐसा हुआ तो Pakistan सेमीफाइनल में बना सकता है जगह
पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से अधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान के चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने का कोई चांस नजर नही आ रहा है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान सिर्फ 1 तरह से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. ऐसा करने के लिए पाकिस्तान को अपने तरफ से 1 शर्त पूरा करना होगा, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को आईसीसी और न्यूजीलैंड का साथ भी चाहिए.
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच जीतना होगा, क्योंकि मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान को दुआ करना होगा कि न्यूजीलैंड की टीम सुरक्षा कारणों की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले ले. हालांकि ऐसा होना मुश्किल है.
रचिन रविंद्र पर हुआ मैच के दौरान अटैक
न्यूजीलैंड की टीम जब बांग्लादेश के खिलाफ लीग मैच का जब अपना दूसरा मैच खेल रही थी, तो उसी समय एक पाकिस्तानी ने हाथ में किसी का फोटो लेकर मैदान में सुरक्षा घेरा तोड़कर रचिन रविंद्र को जाकर गले लगा लिया. वहीं इसके बाद कल अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान एक फैन ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी का कॉलर पकड़ लिया.
न्यूजीलैंड की टीम अगर इस तरह की घटना से डरकर अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लेती है, तो पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर होने की वजह से सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.