ना रोहित ना बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान होगा ये खिलाड़ी, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ना रोहित ना बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान होगा ये खिलाड़ी, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आईपीएल की समाप्ति के बाद ही भारतीय टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी होने वाला है। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच t20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। अब तक की मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वही टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी और उपकप्तानी को लेकर के दो खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है।

बांग्लादेश दौरा करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम को जून से जुलाई और अगस्त में इंग्लैंड का दौरा करना है। वही उसके बाद टीम को 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। हालांकि ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर कोई T20 सीरीज खेलेगी। माना जा रहा है कि सीरीज के लिए T20 टीम का प्रतिनिधित्व सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगी। जबकि उपकप्तान की भूमिका में अक्षर पटेल दिखाई दे सकते हैं।

वनडे सीरीज में यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबरों के मुताबिक 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच में बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम अपनी वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में सिलेक्शन कमिटी युवा खिलाड़ियों के चयन पर ध्यान देगी। रिपोर्ट्स में तो इस बात को भी बताया गया है कि बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। खिलाड़ी के पास टीम की कप्तानी का अनुभव भी है। वह इस समय गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं उप कप्तानी का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

इंग्लैंड दौरे पर मिलेगी रोहित और बुमराह की जुगलबंदी

भारत के लिए इंग्लैंड का यह दौरा काफी ज्यादा अहम है। जिसके लिए बीसीसीआई के सिलेक्शन कमेटी कप्तानी के तौर पर एक बार फिर से रोहित शर्मा पर अपना विश्वास दिखाएंगे और दूसरी तरफ टीम इंडिया की उपकप्तानी जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो विदेशी धरती पर इन दो खिलाड़ियों की जुगलबंदी मैदान में देखने को मिल सकती है। हालांकि टीम के कोच भी दो खिलाड़ियों के नाम पर अपना अप्रूवल दे सकते हैं।

ALSO READ:पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच लगा बड़ा झटका, प्रीति जिंटा का सबसे बड़ा मैच विनर अंगुली टूटने से IPL से बाहर