Shubman Gill के बाहर होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत 260 दिनों बाद टीम इंडिया में मिलेगा मौका
Shubman Gill के बाहर होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत 260 दिनों बाद टीम इंडिया में मिलेगा मौका

Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) को जून में इंग्लैंड (England Cricket Team) का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू होने वाले सीरीज के लिए इसी महीने बीसीसीआई (BCCI) कभी भी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया के कप्तान को लेकर के चर्चा अभी भी जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा था। टीम इंडिया के पूर्व सिलेक्ट एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम कप्तान के रूप में विकल्प सुझाया है।

Shubman Gill को नही इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान

रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखा जाता है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह इंग्लैंड के सभी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम आगे लिया जा रहा है। इंडिया के पूर्व सिलेक्ट एमएसके प्रसाद ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि

“क्यों नहीं ,यार क्यों नहीं क्योंकि अब वह फिट है तो क्यों नहीं। आपके पास अभी भी तीन विकल्प मौजूद है बुमराह, गिल और केएल राहुल के तीन विकल्प है। अगर आप बुमराह को देख रहे हैं, तो वह जाहिर तौर पर दोनों ही चक्र में खेलेंगे। यह एक और अगला। इसीलिए कुछ भी गलत नहीं है साथ ही उन्होंने जब भी कप्तानी करने का मौका मिला है। उसमें वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।”

वह बैटिंग पर ध्यान करेंगे कर सके

भारतीय टीम के पूर्व चयन करता यही नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मैं गिल और बुमराह के साथ हूं और सिलेक्टर्स भी उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि इंग्लैंड जैसी सीरीज से अच्छी शुरुआत करने के लिए हम नहीं चाहते कि कोई भी दबाव में खेले। मुझे लगता है कि गिल को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड में एक अच्छी सीरीज की जरूरत है। ताकि वह अपने बल्लेबाजी पर और ज्यादा ध्यान दे सके। बुमराह एक शानदार कप्तान है इसमें कोई भी दोहराई नहीं है। आप बुमराह से शुरुआत कर सकते हैं। गिल को उप कप्तान बन सकते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संभाली थी कप्तानी

बुमराह के पास भारतीय टीम की कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की है। जिसमें टीम इंडिया को एक जीत और एक में हार मिली है। रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया था कि सिलेक्ट चोट और वर्कलोड के कारण बुमराह को कप्तान बनने के इच्छुक नहीं है।

ऐसी एक रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया था कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उप कप्तानी भी नहीं दी जाएगी। क्योंकि उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद भी नहीं है।

ALSO READ: Asia Cup 2025 से पाकिस्तान को ACC ने दिखाया बाहर का रास्ता, अब इन 5 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट