Nitish Reddy: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में मौजूद है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. इस दौरान भारतीय टीम का एक आलराउंडर खिलाड़ी काफी चर्चा बटोर रहा है, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) है. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी अपने करियर का सिर्फ दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहा है और ऑस्ट्रेलिया का पहली बार दौरा कर रहा है, लेकिन ये खिलाड़ी जमकर बल्ले से रन बरसा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन का अब नीतीश कुमार रेड्डी को इनाम मिल सकता है. बीसीसीआई (BCCI) इस खिलाड़ी को 1 करोड़ का इनाम दे सकती है, जो इस खिलाड़ी को पुरे 1 साल के लिए मिलने वाला है. आइए जानते हैं क्या है ये खबर
Nitish Reddy को 1 करोड़ मिलना तय
भारतीय टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ऐसे में अब बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर मेहरबान हो सकती है और इसकी वजह है बीसीसीआई का नियम. बीसीसीआई के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी 3 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल लेता है, तो वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने का हकदार होता है और उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में शामिल किया जाता है, जहां उस खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से 1 करोड़ रूपये सलाना दिए जाते हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने अब तक 2 टेस्ट मैच भारत के लिए खेल लिया है और इस कॉन्ट्रैक्ट को पाने के लिए उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने की जरूरत है, अगर वो टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा और उन्हें 1 करोड़ रूपये सलाना मिलने लगेंगे.
इसके अलावा उन्हें हर मैच की फीस अलग से मिलेगी. बीसीसीआई के मैच फीस की बात करें तो बीसीसीआई एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस देती है.
नीतीश कुमार रेड्डी का तीसरा टेस्ट खेलना है पूरी तरह से तय
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच पर्थ और एडिलेड में खेल लिया है. अब उनका तीसरा टेस्ट मैच भी खेलना तय है, अगर वो चोटिल नही होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच भी खेलते नजर आयेंगे, ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच खेलते ही उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना तय हो जायेगा और उन्हें 1 करोड़ सलाना मिलने लगेगा.
नीतीश कुमार रेड्डी ने पर्थ में भारत के लिए डेब्यू किया था और पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 41 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 42 रन निकले हैं. इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने मार्नस लाबुशेन का विकेट भी झटका, जो उन्होंने स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथो कैच आउट कराकर हासिल किया है.
ALSO READ: जसप्रीत बुमराह, जडेजा और श्रेयस अय्यर में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? जानकर नही होगा यकीन