Nitish Kumar Reddy can replace Hardik Pandya in Team India: आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब खत्म हो चूका है. चेन्नई में आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया, जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में 113 रन बनाए, जिसे कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2 विकेट गंवाकर 10.3 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया.
केकेआर (KKR) के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में ही 52 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया. हालांकि इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ हो रही है. लोग इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का अगला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बता रहे हैं.
Hardik Pandya रहते हैं अधिकतर चोटिल
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अधिकतर समय चोटिल ही रहते हैं, वो मुश्किल से साल में 2 या 3 सीरीज खेलते हैं और इसी बीच चोटिल हो जाते हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले ही चोटिल चल रहे थे और विश्व कप के दौरान वो फिट हुए लेकिन अभी वो 1 या 2 मैच ही खेल पाए थे, कि फिर चोटिल होकर पुरे विश्व कप से बाहर हो गये.
विश्व कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहे और सीधे आईपीएल 2024 खेलते नजर आए. इस दौरान भारतीय टीम को एक आलराउंडर की कमी साफ खली जो तेजी से रन बनाना जानता हो और साथ ही साथ मुश्किल परिस्थितियों में गेंद से भी विरोधी टीम पर हावी हो सके. अब भारतीय टीम को एक ऐसा ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 से मिल गया है, जो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह लेने को बिलकुल ही तैयार है.
भारत को मिला अगला Hardik Pandya
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लीग मैचों में गजब का खेल दिखाया. सनराइजर्स हैदराबाद के इस प्रदर्शन में ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के अलावा एक ऐसा खिलाड़ी था, जिसने अभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस खिलाड़ी ने बल्ले से गजब का खेल दिखाया और गेंदबाजों के बीच खौफ पैदा कर दी.
सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी का नाम है नीतीश रेड्डी. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) पिछले साल भी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे, लेकिन उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया, लेकिन इस साल इस खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
नीतीश रेड्डी ने 2 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया. नीतीश रेड्डी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली और बता दिया कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो निचले क्रम में आकर तेजी से बल्लेबाजी कर रन बना सकता है.
साथ ही जब टीम को विकेट की दरकार हो या रनों पर अंकुश लगाना हो, तो भी ये खिलाड़ी इसमें माहिर है. बात करें नीतीश रेड्डी के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो उन्होंने इस साल 13 मैचों में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए, इसके साथ ही उन्होंने गेंद से 3 विकेट भी चटकाए.