Nitish Kumar Reddy: आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम इस टी20 में अपने सबसे बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को लेकर एक बुरी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान उन्होंने 1 मैच में शतकीय पारी भी खेली थी. हालांकि अब इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है.
Nitish Kumar Reddy को इस वजह से मौका मिलना मुश्किल
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भारत के घातक आलराउंडर्स में एक जरुर हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी हार्दिक पंड्या जैसी घातक नही है, इसी वजह से अगर हार्दिक पंड्या टीम में मौजूद हैं, तो नीतीश कुमार रेड्डी को पहले मौका दिया जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया में जगह दी गई है, ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिलना मुश्किल है.
वहीं दूसरे आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं, जिन्हें टीम इंडिया का टी20 उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है. इसी वजह से नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का अब भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में खेलना मुश्किल है.
पहले मैच को जीत भारत ने बना ली है 1-0 की बढ़त
इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए और भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारत के लिए संजू सैमसन ने 26 रन बनाए, तो तिलक वर्मा के बल्ले से 19 रन निकले, वहीं अभिषेक शर्मा ने अकेले ही 79 रनों की तूफानी पारी खेली और इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस दौरान वरुण चक्रवर्ती को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.