Placeholder canvas

WTC FINAL 2023, STATS: चौथे दिन मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

रोहित शर्मा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल का आज चौथे दिन का खेल खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत 469 रन बनाए.

वहीं दूसरी तरफ जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टॉप ऑर्डर पूरी तरह एक्सपोज हो गई. भारत ने पहली पारी में सिर्फ 296 रन बनाए.

दूसरी पारी में भारतीय टीम ने की शानदार वापसी

दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारतीय गेंदबाजो ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी.

हालांकि अंत में एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर 444 रनों की बढ़त के साथ पारी की घोषणा कर दी.

जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की, लेकिन इसी बीच अंपायर के विवादित फैसले की वजह से भारत ने शुभमन गिल का महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को सम्भाले रखा. रोहित शर्मा ने 43 रन तो चेतेश्वर पुजारा ने 27 रनों की पारी खेली.

आज मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वो 105 गेंदों में 8 चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे.

2. टेस्ट में रोहित बनाम लियोन

  • रनः 207
  • बॉल्स: 387
  • आउट : 9
  • औसत: 23

3. टेस्ट में पुजारा बनाम कमिंस

  • रनः 180
  • बॉल्स: 617
  • आउट : 8
  • औसत: 22.5
  • SR : 29.17
  • डॉट्स: 526

4. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन पूरे किए। इसी के साथ वो दिग्गजों की सूचि में शुमार हो गए.

*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • 3630 – सचिन तेंदुलकर
  • 2434 – वीवीएस लक्ष्मण
  • 2143 – राहुल द्रविड़
  • 2074 – चेतेश्वर पुजारा
  • 2037* – विराट कोहली

5. WTC फाइनल में रोहित शर्मा:

  • 34 बनाम न्यूजीलैंड
  • 30 बनाम न्यूजीलैंड
  • 15 बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 43 बनाम ऑस्ट्रेलिया

6. रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 13,000 रन पूरे किए, रोहित से पहले वीरेंद्र सहवाग (15758) और सचिन तेंदुलकर (15335) ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

7. विराट कोहली आज:

  • ICC नॉक-आउट में भारत के लिए सर्वाधिक रन
  • WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन
  • आईसीसी फाइनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन पूरे किए
  • टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए

8. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा को आउट करने वाले गेंदबाज

  • 9 – नाथन लियोन
  • 5 – कागिसो रबाडा
  • 4 – पैट कमिंस
  • 4 – जैक लीच

9. रोहित शर्मा ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मास्टर ब्लास्टर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 69 छक्के लेकिन अब रोहित ने एक छक्का लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पहले स्थान पर सहवाग (90) हैं.

10. WTC टेस्ट (दोनों संस्करण संयुक्त) में चौथी पारी में भारत का औसत 35.8 रन प्रति विकेट है, जो शामिल नौ टीमों में सबसे अधिक है.

ALSO READ: WTC FINAL के बीच विश्व कप 2023 के लिए हुई टीम की घोषणा, बदला उप कप्तान, आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका