Placeholder canvas

WTC FINAL 2023, IND vs AUS: क्या अंगुली टूटने की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करेंगे अजिंक्य रहाणे? 89 रनों की पारी खेलने के बाद क्रिकेटर ने खुद कही ये बात

ऊर्दू में एक शेर है, दुनिया में वही शख़्स है ताज़ीम के क़ाबिल, जिस शख़्स ने हालात का रुख़ मोड़ दिया हो. इस शेर के माने समझना हो तो आज अजिंक्य रहाणे की पारी देख लीजिए. अजिंक्य रहाणे ने विपरीत परिस्थिती में टीम इंडिया के लिए संकटमोचक का काम किया और भारत को मैच में ऐसे जगह ला दिया जहां से मैच जीता जा सके.

अजिंक्य रहाणे ने मैच में 89 रन की पारी खेली. मैदान पर उन्हें अंगुली पर चोट भी लगा था. इस पर रिएक्ट करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कुछ महत्वपूर्ण बात बोली है, आइए पढ़ते हैं.

अजिंक्य रहाणे ने चोट पर दिया अपडेट?

तीसरे दिन के खेल के बाद रहाणे ने कहा कि,

‘दर्द भरा लेकिन प्रबंधनीय (अंगुली पर लगा झटका). मुझे नहीं लगता कि इससे बल्लेबाजी प्रभावित होगी. मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे खुश हूं. आज अच्छा रहा. हम 320-330 हासिल करना चाह रहे थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा दिन अच्छा रहा. गेंदबाजी के लिहाज से हमने अच्छी गेंदबाजी की. सभी ने चौका लगाया. वह वास्तव में अच्छा कैच था. हम सभी जानते हैं कि वह वास्तव में एक अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं, बड़ी पहुंच है.’

ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि

‘ऑस्ट्रेलिया खेल में थोड़ा आगे है. हमारे लिए पल में होना महत्वपूर्ण है, सत्र दर सत्र खेलें. कल पहला एक घंटा अहम होगा. हम जानते हैं कि मजेदार चीजें हो सकती हैं. जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, फुटमार्क ने उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ मदद की. अब भी लगता है कि विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.’

रहाणे की धारदार वापसी

अजिंक्य रहाणे के ही बल्लेबाजी के दम पर भारत आज ऑस्ट्रेलिया के सामने एक सम्मानजनक टोटल खड़ा कर पाया. एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए पहले पारी में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाए.

अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे ने 58 रन बनाए.

ALSO READ: ‘लौट के बुद्धू घर को आए’, सिराज ने DRS लिया, कंगारू खेमा बिना देखें ड्रेसिंग रूम की ओर निकली, फिर मैदान में आकर दुबारा लगाना पड़ा फील्डिंग , देखें वीडियो