“मै खुश हूँ कि वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है” वकार युनिस ने कहा इस खिलाड़ी से अकेले हार जाता पाक

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगे. इस मैच में रोमांच चरम पर होगा. कौन सी टीम किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे, इस पर सभी दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस ने कहा है कि भारत को उमरान मलिक को मौका देना चाहिए था.

क्या कहा है वकार युनिस ने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनिस को लगता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से ज्यादा दिक्कत नही होगी, लेकिन अगर उमरान मलिक भारतीय टीम के हिस्सा होते तो पाकिस्तान के लिए चिंता की बात होती.

वकार ने कहा है कि,

‘ये डेवलप, डेवलप के चक्कर में ना बॉलर्स खराब हो जाते हैं, इस बात को आप याद रखिए. अगर आप महान गेंदबाज को भी चुनें और शुरुआत में गहराई में फेंक दिया जाए तो वह उतनी ही जल्दी तैरना सीखकर उभरते हैं.’

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

‘मैं तो बहुत ज्यादा खुश हूं कि वह इस टीम में नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है. वह एक बहुत ही रेयर टैलैट है. हमने तो एशिया कप के दौरान भी इस पर बात की थी, क्योंकि उधर कई एक्सपर्ट अपनी टीम बना रहे थे और वो किसी की टीम में नहीं था. मुझे यह देखकर बेहद हैरानी हुई, क्योंकि ये उस तरह से नहीं सोचते, जिस तरह से हम लोग सोचते हैं. हम लोग हैं कि पेस (रफ्तार) है तो ठीक हो जाएगा. आपने देखा था कि जो बच्चे मेरे और मिस्बाह के वक्त में पाकिस्तान की टीम में आए थे, वो आज इस गेंदबाजी आक्रमण के रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं.’

ALSO READ: क्या टी20 विश्व कप में शामिल हो सकते हैं रविंद्र जडेजा? JADEJA हुए फिट, जानिए कब तक होगी टीम इंडिया में वापसी

कितना दम है वकार युनिस की बात में

वकार युनिस की यह बात बिल्कुल सही है कि भारत के पास इस समय सबसे तेज रफ्तार का अगर कोई गेंदबाज है, तो वह है उमरान मलिक. उमरान मलिक आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के तरफ से खेलते हैं.

उन्होंने इस बार के आईपीएल में 14 मैचों में 20 विकेट निकाले थे, लेकिन उमरान मलिक के साथ दिक्कत यह है कि उनकी स्ट्राइक रेट 9 के ऊपर ही रही है. साथ ही उनके पास बड़े टुनामेंट का अनुभव भी नही है.

ALSO READ: रविचंद्रन अश्विन ने कहा बाबर आजम, शाहीन अफरीदी या रिजवान नहीं ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी

Exit mobile version