Placeholder canvas

ICC T20 WORLD CUP 2021: वीरेंद्र सहवाग ने कर दी टी20 विश्व कप 2021 के विजेता की भविष्यवाणी, कहा सिर्फ ये टीम जीत सकती है ट्रॉफी

टी20 विश्व कप 2021 जो भारत की मेजबानी में UAE और ओमान में खेला जा रहा है अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, लेकिन क्रिकेट पंडितो और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारतीय टीम का सफर अब खत्म हो चूका है. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम ने पिछले 2 मैचो में जिस तरह से खेला है, उससे तो ये साफ़ है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया तो उसे ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.

वीरेंद्र सहवाग ने भी किया भारतीय टीम की तारीफ़

Virender-Sehwag-on-Team-India-T20-WC

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया के तारीफों के पूल बांधे हैं. वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत एक चैम्पियन टीम है और आगे भी चैम्पियन ही रहेगी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरुआती 2 मैच खेले उससे उन पर सवाल जरुर उठे, लेकिन वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम के ये दोनों मैच उसके खराब दिन की वजह से खराब हुए.

आज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए भी ये कहा कि

“मुश्किल समय ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता, लेकिन मजबूत लोग टिकते हैं. अपनी पीढ़ी के महान खिलाड़ी विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आने वाला साल आपके लिए शानदार हो.”

वीरेंद्र सहवाग ने कहा सीनियर खिलाड़ियों को मिले आराम

virendra sehwag

वीरेंद्र सहवाग ने अपने फेसबुक शो वीरूगिरी में भारत और बीसीसीआई को सलाह दी कि वो सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करें, टीम इंडिया काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेल रही है और उनके खिलाड़ी काफी थके हुए हैं. ऐसे में वीरू का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को आराम की सख्त जरूरत है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने लाइव शो में कहा कि

“इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शायद अगले वर्ल्ड कप में रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं. इन खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है और मौके दिए जा सकते हैं. क्योंकि वो भविष्य हैं. इसलिए बाकी सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया सकता है ताकि ये खिलाड़ी घर में खेली जा रही टी20 सीरीज में खेल सकें और कुछ अनुभव हासिल कर अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सकें.”

वीरेंद्र सहवाग ने की टी20 विश्व कप 2021 के विजेता की भविष्यवाणी

virendra sehwag

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल के लिए भारतीय टीम को दावेदार नहीं माना. उन्होंने भारतीय टीम को इस विश्व कप के विजेता की लिस्ट से बाहर करते हुए कहा कि

मुझे लगता है कि फाइनल में एक तरफ पाकिस्तान और दूसरी तरफ इंग्लैंड होगा और मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह वर्ल्ड कप जीतेगा.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह हुई पक्की, बस अब करना है ये एक काम