Placeholder canvas

दिनेश कार्तिक ने कहा कप्तान रोहित शर्मा भी अब नहीं बचा पायेंगे अपने खास दोस्त का करियर, अब खत्म है उसका करियर

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में ईशान किशन ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. ईशान किशन ने 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली. ईशान किशन के इस पारी के बाद उनकी चारो तरफ तारीफ हो रही है. लेकिन दिलचस्प यह है कि ईशान के इस पारी के बाद बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स शिखर धवन को याद कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब दिनेश कार्तिक का नाम भी जुड़ गया है.

दिनेश कार्तिक ने कही ये बात

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि,

‘ईशान किशन की यह पारी शिखर धवन के कैरियर को समाप्त कर सकती है. ईशान के इस पारी से कई सलामी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. ईशान किशन की दस्तक ने धवन के वनडे चयन को संकट में डाल दिया है. धवन पिछले मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. धवन को देखना होगा कि श्रीलंका सीरीज में वह कहाँ खड़े होते हैं.’

कार्तिक ने कहा,

‘पहले पांच ओवरों के बाद ईशान ने जिस तरह से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, उसे देखना शानदार था. उन्होंने जिस तरह के शॉट खेले, उन्होंने लगातार गेंदबाजों को निशाने पर लिया. 200 की शानदार स्ट्राइक रेट थी. दोहरा शतक बनाना विशेष प्रयास है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, 41 गेंदों पर आखिरी 100 रन बहुत कुछ कहते हैं. यही कौशल है, इसीलिए उन्हें मुंबई इंडियंस ने इतनी अधिक कीमत पर चुना है.’

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले धोनी की चाल हुई कामयाब, CSK को मिला ये मैच विनर खिलाड़ी

भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी

इस लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित ने वनडे में 264 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नाम आता है वीरेंद्र सहवाग का. वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद  ईशान किशन है जिसने बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी निकली है. इसके बाद  रोहित शर्मा- 209, रोहित शर्मा- 208* सचिन तेंदुलकर- 200*, क्रमश हैं.

भारत-श्रीलंका सीरीज शेड्यूल-

पहला टी-20: 3 जनवरी, 2023

दूसरा टी-20: 5 जनवरी, 2023

तीसरा टी-20: 7 जनवरी, 2023

पहला वनडे: 10 जनवरी, 2023

दूसरा वनडे: 12 जनवरी, 2023

तीसरा वनडे: 15 जनवरी, 2023

ALSO READ: टीम इंडिया से नहीं अब इस देश से खेलेंगे संजू सैमसन! इंग्लैंड को हराने वाली धाकड़ टीम ने कप्तानी का दिया ऑफर, संजू ने दिया ये जवाब