Placeholder canvas

कभी जडेजा के करियर खत्म करने पर तुला था ये घातक ऑलराउंडर, अब टीम इंडिया में 1 मौका के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, लगाया था 5 छक्के

by Nihal Mishra

रवींद्र जडेजा इस वक्त भारत के सबसे प्रमुख हरफ़नमौला खिलाड़ी बन गए हैं. आलराउंडर तो हार्दिक पंड्या भी है लेकिन जडेजा भारत को टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फाॅर्मेट में वैल्यू देते हैं. वही वह क्रिकेट के तीनों विभागों बैंटिग, बाॅलिंग और फील्डिंग में भी कमाल दिखाते है. जडेजा अभी 34 वर्ष के हैं और वह कम से कम और पांच साल भारत के लिए खेल सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जडेजा के करियर में एक ऐसा भी वक्त था जब उनका टीम से बाहर होना तय था और इसका कारण एक आईपीएल सुपरस्टार था.

राहुल तेवतिया ले सकते हैं जडेजा का जगह

राहुल तेवतिया ने अपनी पहचान आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करके बनाई है. वह मैच फिनिश करने में माहिर है. बल्लेबाजी के अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी शानदार करते हैं. यही नही तेवतिया का क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है. जब रवींद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगा था तब यह माना जा रहा था कि अगर एक बार राहुल तेवतिया का सेलेक्शन भारतीय टीम में हुआ तो वह कभी जडेजा को वापसी नही करने देंगे. लेकिन जडेजा का जगह अक्षर पटेल को मिला और तेवतिया खाली हाथ रह गए.

ऐसा है राहुल तेवतिया का करियर

राहुल तेवतिया अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स की टीम्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ओवरऑल अब तक आईपीएल में 81 मैच खेला है

जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 825 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 60 चौके और 42 छक्के निकले हैं. गेंदबाजी की बात करे तो उन्होंने 32 विकेट भी चटकाया है.

नही भूलते तेवतिया के वो पांच छक्के

राहुल तेवतिया पहली बार तब हाईलाइट हुए जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन काॅर्टेल के एक ही ओवर में पांच लगातार छक्का लगाकर दिया था. राहुल तेवतिया ने एक मैच अंतिम दो गेंदो पर दी छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को मैच जीताया था. राहुल के दमदार खिलाड़ी हैं जिनको इंटरनेशनल क्रिकेट में जरूर मौका मिलेगा.

ALSO READ:वीरेंद्र सहवाग का 319 रनों का रिकॉर्ड अब नही रहा सुरक्षित, ये 5 भारतीय खिलाड़ी जल्द तोड़ देंगे वीरू का रिकॉर्ड

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00