Placeholder canvas

“वो सबसे खतरनाक है उसका कोई मुकाबला नहीं” शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की तुलना करते हुए इरफान पठान ने इन्हें बताया बेस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा-मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस मैच मे बेस्ट बनाम बेस्ट की लड़ाई होगी. बाबर आजम के सामने जसप्रीत बुमराह होंगे तो विराट कोहली के सामने शाहीन शाह अफरीदी होंगे.

शाहीन बनाम जसप्रीत की डिबेट भी खूब चल रही है. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शाहीन और जसप्रीत बुमराह के डिबेट पर पूर्ण विराम लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

इरफान पठान ने कही ये बात

इरफान पठान ने दैनिक जागरण से कहा,

‘जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी से कहीं ज्यादा बेहतर हैं. दोनों के बीच किसी तरह का कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. शाहीन गेंद के साथ कमाल कर सकते हैं. लेकिन बुमराह खेल के किसी भी स्टेज में गेंदबाजी करने में मास्टर हैं.’

जसप्रीत बुमराह बनाम शाहीन शाह अफरीदी

जसप्रीत बुमराह और शाहीन की तुलना करके देखते हैं कि दोनो में से बेहतर गेंदबाज कौन है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक एकदिवसीय फाॅर्मेट में भारत के लिए 80 वनडे में 23 की औसत से 135 विकेट चटकाए हैं. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अब तक 46 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम 24 की औसत से 88 विकेट चटकाए हैं.

औसत के हिसाब से रिकाॅर्ड देंखे तो बुमराह अफरीदी से कही बेहतर दिख रहे हैं. लेकिन मैच के दिन जो भी बेहतर गेंदबाजी करेगा जीत उसी टीम की होगी.

मैच के लिए दोनों टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली अगा, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम और शाहीन शाह अफरीदी

ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर, अहमदाबाद में रोहित शर्मा नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी!