Placeholder canvas

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को दी खुली चेतावनी, विश्व कप 2023 के बाद हिटमैन की होगी छुट्टी ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का नया कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परिवारिक कारणों के वजह से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे.

हार्दिक पंड्या पहले से ही टी-20 फाॅर्मेट के नियमित कप्तान बन चुके हैं. वहीं पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि जल्द ही हार्दिक पंड्या वनडे क्रिकेट में भी कप्तानी करते नजर आएंगे.

सुनील गावस्कर ने कही ये बात

सुनिल गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर कहा है कि,

‘मैं टी20 फॉर्मेट में गुजरात टाइटंस और फिर भारत के लिए उनकी कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं. मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाते हैं, तो 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उनके नाम पर मुहर लगा सकते हैं.’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि,

‘हार्दिक पंड्या मध्यक्रम में ‘इंपैक्ट (प्रभाव छोड़ने वाला) और गेम चेंजर (मैच का रूख तय करने वाला)’ खिलाड़ी हो सकते हैं. यहां तक ​​कि गुजरात टीम के लिए भी वह यह जरूरत के मुताबिक ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते थे.’

ALSO READ:टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी! वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अचानक बुला लिया ये घातक खिलाड़ी, तोड़ देता है हेलमेट

हार्दिक पंड्या की शैली सुनील गावस्कर को पसंद

भूतपूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि,

‘हार्दिक पंड्या ऐसा खिलाड़ी हैं जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं. वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेंगे, जो वह स्वयं नहीं करना चाहते हैं. वह इस टीम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है.’

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि पंड्या की कप्तानी शैली भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाती है. उन्होंने कहा,

‘आपने देखा होगा कि कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं. वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालते हैं.’

ALSO READ: श्रेयस अय्यर के बाहर होने से इस खिलाड़ी की चमकी, वनडे सीरीज में एक बार फिर मिलेगा मौका नहीं किया प्रदर्शन तो खत्म समझो करियर!