Placeholder canvas

IND vs AUS: ‘विश्व कप में हम बाजी पलट देंगे…’ हार के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, सबको चेताया

दक्षिण अफ्रीका से 3-2 से हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 2-0 से पिछड़ रही है. कल खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बहुत साधारण रही और उन्होंने पहले 50 ओवर में 399 रन लुटा दिए. बारिश के बाद लक्ष्य कम हुआ लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य से 99 रन दूर रह गई. लगातार मिल रही हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्या-कुछ कहा, आइए नीचे पढ़ते हैं.

क्या बोले स्टीव स्मिथ

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘जब हम यहां आए तो यह एक अच्छा विकेट लग रहा था. उन्हें श्रेय जाता है, गिल और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और खेल हमसे छीन लिया. केएल और सूर्या ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह शानदार थी.’

अंतिम गेम में परिणाम कुछ और होगा स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘बारिश के बाद चिपचिपी हो गई और घूमने लगी. हम दक्षिण अफ्रीका और यहां लगातार कई (मैच) हारे हैं. हमें कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है, उम्मीद है कि हम अगले गेम में इसे बदल देंगे. अभी हमारे पास कुछ दिन हैं, हम विश्व कप की दिशा में काम कर रहे हैं, दोनों टीमें हैं. उम्मीद है कि हम आखिरी गेम में इसे पलट देंगे.’

ऐसा रहा मैच

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत कमाल रही. टाॅप तीन बल्लेबाजों में से दो ने शतक जड़ दिया. श्रेयस अय्यर ने 105 तो शुबमन गिल ने 104 रनों की पारी खेली. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 399 रनों बनाए. जवाब में खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स को समझ ही नही पाई. अश्विन और जडेजा ने 3-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज भारत को 99 रनों की जीत दिलाई.

ALSO READ:IND vs AUS, STATS: भारत के 2-0 की सीरीज जीत के साथ ही मैच में बने कुल 17 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, गिल और सूर्या ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी