ASIA CUP 2023 ALL TEAM CAPTAIN

क्रिकेट जगत के मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर एशिया कप खेला जाना है। हालांकि अब इस टूर्नामेंट पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को भेजने से मना कर दिया है, जिसके होने की उम्मीद थी, लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है।

एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद पीसीबी एशिया कप को यूएई में करने का विचार कर रहा था, लेकिन सितंबर की गर्मी की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेलने के लिए सहमत नहीं हैं।

पीसीबी के अध्यक्ष का बयान

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा है कि

“अगर भारत, एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो पाकिस्तान सरकार, भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अनुमति नहीं देगी।”

उन्होंने यह भी कहा है कि

“पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने का एकमात्र तरीका यही है कि उनके मैच तटस्थ देशों में आयोजित किए जाएंगे।”

हाइब्रिड मॉडल पर कही यह बड़ी बात

इतना ही नहीं अगर सितंबर में होने वाले विश्वकप को लेकर के पाकिस्तान के अध्यक्ष नजम सेठी से ही ने एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने का प्रस्ताव वाली बात को दोहराया है। नजम सेठी ने कहा है कि

“पाकिस्तान कभी भी सब या कुछ नहीं दर्ष्टिकोण नहीं चाहता था।”

उन्होंने कहा कि वह महाद्वीपीय टूर्नामेंट के दौरान तटस्थ स्थानों पर भारत की मेजबानी करेगा जो वर्ल्ड कप 2023 से पहले होगा।

ALSO READ: टेस्ट मैच में Team India का दीवार माना जाता था ये खिलाड़ी, आज रोहित शर्मा की कप्तानी में खत्म होने की कगार पर पहुंचा करियर

Published on May 28, 2023 12:12 pm