Placeholder canvas

बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, इन 2 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम

भारत को अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले 2 सालों से सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं और एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ भी यह दोनों बुरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए हैं। जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना भी हो रही है, लेकिन इस बीच भारत के पूर्व सिलेक्टर सबा करीम ने दोनों की जोड़ी को लेकर गए बड़ा बयान दिया है।

भारत के पूर्व कलेक्टर ने दिया यह बड़ा बयान

निर्णायक मुकाबले में कमेंट्री करते वक्त भारत के पूर्व खिलाड़ी सिलेक्टर सबा करीम ने रोहित शर्मा और शिखर धवन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि

“अब शिखर धवन और रोहित शर्मा से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है. जिस तरह से ईशान किशन ने बैटिंग की है. अब युवाओं को जिम्मेदारी दिए जाने की जरूरत है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं “

रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कही ये बात

लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्ला हर बड़े टूर्नामेंट से लेकर हर सीरीज में लगभग शांत ही नजर आया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर बात करते हुए सबा करीम ने बयान दिया है कि –

“देखिए जिस तरह से ईशान किशन ने बेखौफ होकर बल्लेबाजी की है अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे ही खेल की जरूरत है. युवाओं को अब जिम्मेदारी दिए जाने की जरूरत है. शुभमन गिल का खेल भी कुछ ऐसा ही है और अगर जो आपके पास ऐसे दो शानदार ओपनर मौजूद हैं तो फिर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं.”

Read More : 2022 खत्म होने तक ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

ये दो सलामी बल्लेबाज काट सकते हैं पत्ता

पिछले कुछ समय से ईशान किशन और शुभ्मन गिल की जोड़ी ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। जब-जब इन खिलाड़ियों को टीम के लिए खेलने का मौका मिला है, तो इन्होंने उस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए न सिर्फ शानदार पारी खेली है। बल्कि टीम की जीत ने भी अहम योगदान दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ भी तीसरे वनडे में ईशान किशन को रोहित शर्मा की जगह खेलते हुए दोहरा शतक लगाया। वहीं गिल भी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखा चुके हैं

Read More : भारत को मिले युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प, रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा खटखटा सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे