Placeholder canvas

Shaheen Afridi ने खोली पोल, बताया क्यों फटे पुराने जूते पहनकर करनी पड़ रही है गेंदबाजी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) जो अपनी शानदार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के रोंगटे खड़े कर देते हैं. उनसे जुड़ी एक ऐसी बात सामने आ रही है जिस पर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे. एक ऐसा खिलाड़ी जो करोड़ों में कमाता हो, उसे फिर फटा हुआ जूता पहनने की क्या जरूरत पड़ेगी.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फटा हुआ जूता पहनकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ऐसा करना पसंद है या फिर वह पहले से ही ऐसा कर रहे हैं.

इस वजह से करते हैं फटे हुए जूते से गेंदबाजी

इस बारे में जब शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा करने से उन्हें गेंदबाजी करने में काफी मदद मिलती है. उनके जूते फटे हुए नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपने जूते को खुद काटा है, जिस कारण उन्हें गेंदबाजी करने में सहूलियत हो।

वह बताते हैं कि ऐसा करने से उन्हें गेंदबाजी में काफी अच्छा महसूस होता है और अभी आदत हो गई है, जिस वजह से वह अपने इस जूते को नहीं बदलते हैं.

आपको बता दें कि इस वक्त शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज होनी है, उसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस खिलाड़ी का चयन हुआ.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अमीर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद.

ALSO READ: IND vs WI सीरीज के पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव!