Placeholder canvas

रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का नया कप्तान!

जब भारत साल 2022 के टी-20 विश्व कप में हारा था तब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया था. बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को टी-20 फाॅर्मेट से दूर कर दिया था और उनके जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू किया था.

कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या निभा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ने कहा है कि टी-20 विश्व कप में भी कप्तानी हार्दिक की करेंगे, रोहित को कोई जगह नही मिलने वाली है.

आकाश चोपड़ा ने कही ये बात

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

‘हार्दिक पांड्या को टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी. अब ऐसा लग रहा है कि वही कप्तान रहेंगे. उन्हें अगले टी20 विश्व कप में भी भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम अब बदलाव की ओर बढ़ चुकी है.’

वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऐसे हैं जो अभी तक विराट-रोहित की वकालत भारतीय टी-20 टीम के स्क्वॉड में कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सौरव गांगुली का है.

सौरव गांगुली ने किया रोहित-विराट को सपोर्ट

सौरव गांगुली ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा,

‘यकीनन अपने बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं. मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की ही अभी भी टी20 क्रिकेट में जगह है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित टी20 इंटरनेशनल क्यों नहीं खेल सकते. कोहली आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे. अगर आप मुझसे पूछें तो दोनों की टी20 क्रिकेट में जगह है.’

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम :

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव को भूल जाइए भारत को TNPL में मिला एक और मिस्टर 360, 238 के स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्द्धशतक