Placeholder canvas

टेस्ट और वनडे में फोकस करने के लिए टी20 से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा? हिटमैन ने प्रेस कांफ्रेंस में दिया ये जवाब

टी20 विश्व कप में मिली असफलता के बाद भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों टी20 क्रिकेट में करियर खत्म माने जाने लगा था। उन्हें हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ों आराम दिया गया था। उनके बाद हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी कि रोहित शर्मा का टी20 करियर समाप्त हो गया है। लेकिन रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा किया है।

रोहित ने अटकलों पर लगाया विराम

रोहित शर्मा ने गुवाहाटी में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने पत्रकार के सवाल पर अपने टी20 करियर खत्म होने की अटकलों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट छोडने का फैसला नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा कि

“सबसे पहले हम लगातार तीनों फॉर्मेट नहीं खेल सकते हैं। हर खिलाड़ी को पर्याप्त ब्रेक की आवश्यकता होती है। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हूँ। हमारे पास आने वाले समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज है। वहां देखेंगे हमें आगे क्या करना है।”

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव के तीसरे टी20 शतक पर पत्नी देविशा शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन, पति ने 3 शब्दों में कही दिल की बात

जसप्रीत बुमराह हुए चोट के कारण बाहर

आपको बता दें कि तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ 10 जनवरी यानि मंगलवार से शुरू होगी। सीरीज़ का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह

ALSO READ: विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी से इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी होगी TEAM INDIA की प्लेइंग इलेवन