रमीज रजा की भविष्यवाणी कहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम बनेगी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता

रमीज राजाः पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PAKISTAN CRICKET TEAM) जल्द ही आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनती हुई नजर आएगी। टी20 विश्व कप का हिस्सा बनने से पहले पाकिस्तान विश्व की सबसे मजबूत टीम माने जाने वाली इंग्लैंड के साथ 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी।

अंत में इंग्लैंड (ENGLAND) ने 4-3 से सीरीज अपने नाम कर ली, इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरज खेलेगी। उसके बाद पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपना कहर बरपाते हुए नजर आएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा (RAMIZ RAJA) ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम को लेकर एक बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं उनका क्या कहना है-

पाकिस्तान जीतेगी इस बार टी20 विश्व कप- रमीज रजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा (RAMIZ RAJA) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2022 में होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान (PAKISTAN) रनरअप बनने के लिए नहीं बल्कि ट्रॉफी उठाने के लिए जा रही है।

रमीज रजा ने भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को लेकर भी बात करते हुए नजर आए हैं। पाकिस्तान के एक लोकल चैनल के साथ बातचीत के दौरान रमीज रजा ने कहा-

“मैंने तो नही देखा कि भारत ने पाकिस्तान को हराया हो। अब जब ये दो दफा हो चुका है तो कह रहे हैं कि आगे चलें। आपको सोचना होगा कि एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री को एक पाक रूपए की इंडस्ट्री ने मारा है। मैं समझता हूं कि वर्ल्ड कप में हमारा उतना ही बड़ा चांस है, जितना और किसी बड़ी टीम का चांस है।”

उन्होने आगे बात करते हुए कहा-

“जब मैं कहता हूं 80 प्रतिशत मैच हम जीतते हैं तो ये डाटा है। मैं आप से कह दूं कि हम जा रहे जीतने ये रनर्स अप के लिए नहीं जा रहे हैं या पार्टिसिपेट करने के लिए नही जा रहे। हमारे पास मजबूत टीम है हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है।”

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 का हिस्सा थे ये 7 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 में नहीं मिला है मौका, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

इस कारण भारत और पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में नही देखते रमीज रजा

रमीज रजा (RAMIZ RAJA) ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए इस बात का भी खुलासा किया है कि वह क्यों भारत और पाकिस्तान का मैच स्टेडियम में नहीं देखते हैं, रमीज रजा के अनुसार उनके पास भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) का मैच देखने के लिए क्षमता और टेंपरमेंट नहीं है। उनकी लड़ाईयां भी हो जाती हैं। लोकल चैनल के साथ बात करते हुए रमीज रजा ने कहा-

“मुझसे कहा जा रहा है कि आप वर्ल्ड कप देखने जाएं। आप पहला मैच ही देखने क्यों नहीं जा रहे हैं मेरे से नहीं देखा जाता मैं यहां पर आराम से घर में बैठकर देखूंगा। इसीलिए आप चाहे जितने भी चेयरमैन उठा लें मैं ही वो हूं जो कम घूमता है। मेरा टेंपरामेंट ही नहीं हैं मैच देखने का।”

ALSO READ: संजय बांगर की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम बनेगी टी20 विश्व कप 2022 की विजेता? भारत पर कही ये बात

Exit mobile version