Placeholder canvas

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कंफर्म दूसरे टेस्ट में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले मैच में किया गया था बाहर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा। यह दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का एक बहुत बड़ा खिलाड़ी वापसी करने जा रहा है। जो खिलाड़ी पिछले मैच में चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बना पाया था, लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच के पहले कोच राहुल द्रविड़ ने इस खिलाड़ी के खेलने पर मुहर लगा दी है।

द्रविड़ ने इस खिलाड़ी पर लगाई मुहर

राहुल द्रविड़ ने बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से चर्चा की। जहां उन्होंने चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

”कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापसी करता है, तो उसे टीम में स्वत: ही अपनी जगह वापस मिल जाएगी।”

उनके इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि श्रेयस अय्यर का अगला मैच खेलना लगभग निश्चित है।

हालांकि राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,

‘किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है। हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे। हालांकि अय्यर ने आज कुछ अभ्यास किया है। हम कल फिर से इसका आंकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उन्हें जगह मिलेगी।’

ALSO READ:आथिया शेट्टी से शादी कर फंस गये हैं KL Rahul कहा, ये घर में किसी से नहीं डरती सब इससे डरते हैं….

सूर्यकुमार यादव को होना होगा बाहर

श्रेयस अय्यर के दूसरे टेस्ट में वापसी करने से एक खिलाड़ी के सिर पर गाज गिरेगी। वह खिलाड़ी हैं, सूर्यकुमार यादव। श्रेयस अय्यर के आने से सूर्यकुमार यादव को अपने आप ही भारतीय टीम से बाहर जाना होगा। उन्होंने पिछले ही टेस्ट मैच में डेब्यू किया था, लेकिन अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना होगा।

श्रेयस के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को भी मौका मिल सकता है। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म चल रहे के एल राहुल को बाहर कर सकते एवं शुभमन गिल को मौका दे सकते हैं। क्योंकि के एल राहुल पिछली कुछ पारियों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जबकि शुभमन गिल इस समय लगातार अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं।

ALSO READ: पृथ्वी शाॅ की बढ़ी मुसीबत, मारपीट मामले में लड़की के वकील ने क्रिकेटर पर लगाए ये आरोप