Placeholder canvas

IND vs BAN, 1st TEST, STATS: मैच में बने 35 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

कुलदीप यादव: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के चटगांव में खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 404 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर आलआउट कर टीम इंडिया ने फॉलोआन न देकर खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा एवं शुभमन गिल के शतक की बदौलत 258 रन बनाकर 2 विकेट पर पारी की घोषणा कर दी.

इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 2.5 दिन में 513 रन बनाया. बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन तो शानदार बल्लेबाजी की, दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली और शांतो ने जहां अर्द्धशतक जमाया तो वहीं जाकिर हसन ने शतक लगाकर बांग्लादेश को जीत की तरफ अग्रसर किया, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. कप्तान शाकिब अल हसन ने कोशिस जरुर की, लेकिन वो भी 84 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद भारतीय टीम ने पांचवे दिन 188 रनों से जीत हासिल की.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. कुलदीप यादव ने अपने करियर में पहली बार एक पारी में 40 रन और 4 विकेट हासिल किया है.

2. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में आज 13वां अर्धशतक जड़ा है.

3. मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली गेंद पर ही विकेट इस दौरे पर दूसरी बार लिया है.

4. कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 92 रनों की साझेदारी की जोकि भारतीय टीम द्रारा बांग्लादेश के खिलाफ 8वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.

ALSO READ: IND vs BAN: “कचरा नहीं है वो अभी उसमे बहुत जान है…”भारत ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस तो फैंस ने इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

5. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पिछले 5 पारियों में ये चेतेश्वर पुजारा का पांचवा 50 प्लस स्कोर हैं.

6.चेतेश्वर के नाम अब भारत के लिए टेस्ट में 52 फिफ्टी प्लस स्कोर है.

7. श्रेयस अय्यर ने अभी तक भारत के लिए 10 टेस्ट परियां खेली है और इन सभी में वह डबल डिजिट में रन बना पाए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

8. ऋषभ पंत ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 50 छक्के भी लगा लिए हैं.

ALSO READ: भारत को मिल गया अगला महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया से ऋषभ पंत का पत्ता कटना तय, पिछले 10 पारियों में ठोक चूका है 6 शतक

9. प्रत्येक देश में विराट कोहली का टेस्ट औसत:

61.06 – भारत (71 पारी)
54.08 – ऑस्ट्रेलिया (25 पारी)
51.35 – दक्षिण अफ्रीका (14 पारी)
43.77 – श्रीलंका (10 पारी)
36.00 – न्यूजीलैंड (8 पारी)
35.61 – वेस्टइंडीज (13 पारी)
33.32 – इंग्लैंड (31 पारी)
7.50 – बांग्लादेश (2 पारी)

10. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में अपनी केवल 10 पारियों में 55 की औसत से 500 प्लस रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके नाम 5 अर्धशतक और एक शतक है.

11. श्रेयस अय्यर के नाम इस साल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं.

12. ऋषभ पंत ने आज टेस्ट में इंडिया से बाहर 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

13. ऋषभ पंत टेस्ट में 50 छक्के पूरे करने के मामले में दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे केवल रोहित शर्मा हैं, इसी के साथ पूरे विश्व में वह तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.

14. पिछले 47 महीने और 51 पारियों से चेतेश्वर भारत के लिए टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं. आज भी वह एक शतक से चूक गए.

15. कुलदीप यादव ने टेस्ट करियर में अपना तीसरा 5 विकेट हॉल लिया है.

16. चेतेश्वर पुजारा ने आज टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ा है.

17. शुभमन गिल ने आज टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है.

18. चेतेश्वर पुजारा ने आज अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक लगाया है.

19. शुभमन गिल ने भी अपने शतको का सूखा खत्म कर दिया है.

20. पुजारा ने 4 साल के बाद शतक जड़ा है और शतको का सूखा भी खत्म कर दिया.

21. कुलदीप यादव ने भी अपनी वापसी को सफल किया और 3 सालों के बाद 5 विकेट हॉल लिया है.

22. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार विराट कोहली नाबाद लौटे हैं.

23. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाबाद लौटे हैं. ये उनका 97वें टेस्ट मैच में 166वीं पारी थी.

24. नजमुल हसन शंटो ने आज टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया है.

25. जाकिर हसन ने अपने डेब्यू मैच में जड़ दिया है शतक

26. रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 222 बांए हाथ के बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

27. जाकिर हसन बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच ही शतक जड़ दिया है.

28. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के बाद हसन शतक जड़ने वाले इस मैच में तीसरे बल्लेबाज बने हैं.

29. जाकिर हसन बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही चौथी पारी में शतक जड़ दिया है.

30. बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ पहली बार चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की है.

31. केएल राहुल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दर्ज कर ली है.

32. कुलदीप य़ादव ने इस मैच में 8 विकेट लिए हैं, बांग्लादेश के खिलाफ ये किसी भारतीय स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है.

33. भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें 10 मैच भारत ने जीता तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.

34. शाकिब अल हसन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 29वां अर्धशतक लगाया है.

35. कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकड़ा किया है, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं.