Placeholder canvas

टीम इंडिया को मुथैया मुरलीधरन की चेतावनी, कहा गलती से मत करना ये काम नहीं तो इस बार भी विश्व कप हारना तय

श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस वक्त भारत में हैं. वह अपने जीवन पर बनी फिल्म ‘800’ का प्रोमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लांच पर सचिन तेंदुलकर भी आए हुए थे. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस बीच भारतीय टीम को लेकर मुरलीधरन ने एक बयान दिया है जो कि चर्चा का विषय बन गया है. अपने बयान में उन्होंने टीम को एक बड़ी चेतावनी दी है.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर बोले मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि,

‘आपको देखना होगा कि क्या सही संयोजन है. अगर वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में आप रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव होंगे, तो आपके लिए बेहतर होगा. मुझे अश्विन और चहल की फॉर्म के बारे में नहीं पता है. आप टी20 फॉर्म और वनडे फॉर्म को एक साथ जोड़ नहीं सकते हैं. क्योंकि दोनों फॉर्मेट काफी अलग है. हालांकि यूजी चहल की तुलना में कुलदीप और अक्षर ने काफी शानदार किया है. इसके अलावा चहल घरेलु क्रकेट भी खेल नहीं है और ऐसे में उनका सिलेक्शन कैसे हो सकता है.’

रोहित-विराट के पास बहुत समय है~ मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर आगे बात करते हुए कहा कि,

‘विराट और रोहित के अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है. वो दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. रोहित और विराट आगे कुछ और समय तक क्रिकेट खेलेंगे. लेकिन आप ऐसा क्यों कह रहे है कि उन दोनों का आखिरी प्रतियोगिता है. विराट सिर्फ 34 साल के हैं और ऐसे में वो अगले 5 साल क्रिकेट खेल सकते हैं. जबकि रोहित 36 साल के हैं. मीडिया यह नहीं कह सकती है कि उन दोनों का क्रिकेट करियर अंत पर है.’

भारत के पास खिताब जीतने का मौका

मुरलीधरन ने अंत में बात करते हुए कहा कि,

‘हमारी परिस्थितियों में ये इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में एशियाई टीमे काफी बेहतर हैं. क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, ना कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में खेला जाएगा. हालांकि इसी वजह से एशियाई टीमों के पास खिताब जीतने का बेहद अच्छा मौका है. हर टीम का एक मजबूत और कमजोर हिस्सा होता है. वर्ल्ड कप को लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. सारी टीमे अच्छा करती है. हालांकि भारत के पास घरेलु परिस्थितियों में खेलने से खिताब जीतने का काफी अच्छा मौका है.’

ALSO READ: IND vs PAK: ईशान या श्रेयस अय्यर? केएल राहुल की वापसी से किस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग-XI से पत्ता, रोहित शर्मा ने बताया नाम