Placeholder canvas

IPL 2024 में खेलते नजर आएंगे पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, 15 करोड़ देकर ये टीम बना सकती है हिस्सा!

मोहम्मद आमिर: साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुआ था, तब इसमे हिन्दुस्तान समेत हर देश के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति थी, लेकिन जब मुंबई में ताज होटल पर अटैक हुआ तब से आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर बैन हो गए. तब से अब तक कोई भी पाकिस्तान देश का खिलाड़ी आईपीएल में नही खेल पाया है.

इस बात का मलाल पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी है. इसलिए तो पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल खेलने के लिए दूसरे देश की नागरिकता ले ली है.

मोहम्मद आमिर ने ली यूके की नागरिकता

मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इस साथ ही वह यूके की नागरिकता लेकर देश छोड़ चुके हैं. सबका कहना है कि आमिर यह आईपीएल खेलने के वास्ते कर रहे है. इसलिए अपने इंटरव्यू में मोहम्मद ने कहा कि,

‘सबसे पहले, मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा. मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं. दूसरा आईपीएल की बात करें, तो अभी एक साल और बाकी है. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कदम दर कदम चलता हूं. हम नहीं जानते कि कल क्या होगा और आईपीएल खेलने के लिए मैं साल 2024 में सोचूंगा. जब मुझे अपना ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा, तब मेरे लिए जो भी सबसे बेहतर अवसर होगा मैं उसका लाभ उठाऊंगा.’

अगले 6-7 साल क्रिकेट खेलेंगे मोहम्मद आमिर

इतना तो तय है कि मोहम्मद आमिर अभी तक क्रिकेट से संतुष्ट नही हुए हैं. मोहम्मद आमिर ने बताया है कि वह अभी 6 से 7 तक क्रिकेट खेलने वाले हैं. उन्होंने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि,

‘मैं अभी लंबे समय तक इंग्लैंड में रहने वाला हूं. मैं यहां क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अगले 6-7 साल और खेलना चाहता हूं. देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं. मेरे बच्चे इंग्लैंड में ही बड़े होंगे और यहीं शिक्षा लेंगे. ऐसे में मैं यहां लंबे समय तक रहूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.’

मुंबई इंडियंस लगा सकती है बोली

मोहम्मद आमिर तेज गेंदबाज हैं, जिसने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा परेशान किया है. इस समय देखा जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम बिना किसी अनुभवी गेंदबाज के आईपीएल 2023 में नजर आई थी. जसप्रीत बुमराह चोटिल थे और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होकर स्वदेश लौट गये ऐसे में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बेहद कमजोर हो गई.

मुंबई इंडियंस हमेशा अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए जानी जाती है, ऐसे में ये उम्मीद है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में अगर मोहम्मद आमिर आते हैं, तो मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है.

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के टीम में न होने से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू है पक्का!