Placeholder canvas

“अच्छा हुआ वो पंजाब छोड़कर हैदराबाद में आ गया” पंजाब किंग्स के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने मयंक अग्रवाल के PBKS छोड़ने पर जताई ख़ुशी

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal) सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। पिछले सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान रहे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को उनकी पिछली फ्रेंचाइजी ने मिनी-नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। जिसके बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

मयंक अग्रवाल के सनराइजर्स हैदराबाद में जाने से खुश हूं: अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स के पूर्व कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal) के सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने पर खुशी जाहिर की है, साथ ही उन्होंने कहा खिलाड़ी के तौर पर उनकी काफी तारीफ भी की। कप्तान अनिल कुंबले ने मयंक अग्रवाल के नए गंतव्य पर जाने का समर्थन करते हुए कहा

“वह एक टीम प्लेयर हैं और एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होंगे। सौ से अधिक मैच खेलने के बाद, उनका नेतृत्व अनुभव उन्हें अपनी नई टीम का नेतृत्व करने का प्रबल दावेदार बना सकता है”।

अनिल कुंबले ने कहा

“मयंक पंजाब के कप्तान रहे हैं और उन्हें जाने दिया गया। मैं वास्तव में खुश हूं कि वह सनराइजर्स जैसी टीम में गए। मुझे लगता है कि एक नया माहौल निश्चित रूप से मयंक की मदद करेगा और टीम के आसपास उसका होना शानदार है।”

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ी से विराट कोहली की हुई ‘लड़ाई’, बचाव करने आए शाकिब अल हसन, देखें वीडियो

मुरलीधरन और लारा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं: मयंक अग्रवाल

अनिल कुंबले ने नई टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ नए सफर को लेकर मजाक में कहा,

“मुझे नहीं पता कि मुरली अपनी बल्लेबाजी से मयंक की कितनी मदद कर पाएंगे, लेकिन ब्रायन लारा हैं”।

इसी के साथ मयंक अग्रवाल ने भी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम को लेकर उत्साह जाहिर किया। मयंक अग्रवाल ने कहा

“मैं आंशिक रूप से नर्वस और उत्साहित था, लेकिन मैं SRH का हिस्सा बनकर खुश हूं और वास्तव में मुरलीधरन और लारा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव और सफलता है।”

Also Read: आईपीएल 2023 नीलामी में पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद पूरी रात सो नहीं सके सैम करन, पहले धोनी की टीम का थे हिस्सा