Placeholder canvas

विराट से हरभजन सिंह तक आज़ादी के 75वें साल पर भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस तरह दी बधाई, रोहित के मैसेज ने जीता दिल

पूरे भारत में आज 75वां स्वतंत्रता मनाया जा रहा है. आज भारत को आज़ाद हुए पूरे 75 साल हो चुके हैं. इस मौके पर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने आज़ादी की मुबाकरबाद दी. इस मौके पर न सिर्फ क्रिकेटर्स बल्कि कई और खेल खेलने वाले अलग-अलग खिलाड़ियों ने आज़ादी के 75वें साल की बधाई दी. इस मौके पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) से लेकर विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने बधाईयां दी.

हाथ में झंडा पकड़े दिखाई दिए रोहित शर्मा, विराट का दिखा अनोखा अंदाज़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने अपनो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वो अपने हाथ में एक तिरंगा पकड़े हुए दिखाई दिए. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आज़ादी के 75 साल. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

वहीं, विराट कोहली(VIRAT KOHLI) ने अपने सोशल मीडि. पर एक पोस्ट किया, जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई दिए. विराट कोहली ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘आज़ादी के 75 सालों का जश्न मनाते हुए. दुनियाभर में मौजूद सभी भारतीय को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई. जय हिन्द.’

हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वो अपने घर की छत पर लगे तिरंगे के साथ दिखाई दिए, उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

वहीं, हरभजन सिंह(HARBHAJAN SINGH) ने तिरंगे को सेल्यूट करते हुए एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज हमारी आजादी के लिए बलिदानों को याद करने और हमारे देश में एकता, शांति, समृद्धि और भाईचारे के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का अवसर है. आइए अपने सामूहिक प्रयासों से भारत को सबसे मजबूत और सबसे समृद्ध बनाएं. जय हिंद.’

बाकी कई और क्रिकेटर्स जैसे रविंद्र जड़ेजा, गौतम गंभीर, इरफान पठान यूसुफ पठान से लेकर हार्दिक पांड्या ने देश की आज़ादी के 75वें साल की बधाई दी.

बाकी खिलाड़ियों ने भी दी बधाई

इसके अलावा गोल्ड जीतने वाली मीराबाई चानू ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.’  हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी एक ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा, ‘हजारों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, ताकि हमारा देश इस दिन सांस ले सके. उनके बलिदान को कभी न भूलें. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरे द्वारा खेले गए हर मैच में हमारे तिरंगे को ऊंचा उठाते हुए देखने से अच्छा कुछ नहीं है. हमारा तिरंगा हमारी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना हम सभी को एकजुट करता है. सभी भारतीयों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मुबारक हो, चाहे आप कहीं भी हों.’

ALSO READ: India Maharajas vs World Giants: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट के बीच का मैच लाइव