Placeholder canvas

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, सो रहा था अंपायर, फैंस का फूटा गुस्सा!

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 का ये बेहद रोमांचक मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही. भारत के हिटमैन रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गये. उसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में आउट हो गये.

केएल राहुल के आउट होने पर खड़ा हुआ विवाद

KL RAHUL NOT OUT

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर की पहले गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया, उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहले गेंद पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन केएल राहुल के आउट होने पर विवाद तब खड़ा हुआ, जब रिप्ले में देखा गया कि जिस गेंद पर केएल राहुल आउट हुए वो गेंद नो बॉल थी.

उस गेंद पर भारत को फ्री हिट मिलना चाहिए था न कि विकेट गिरना चाहिए था. हालांकि अंपायर का ध्यान उस वक्त इस पर नहीं गया और केएल राहुल भी कुछ समझ नहीं पाए, वहीं उनके साथ नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान विराट कोहली से भी गलती हुई और वो भी देख नहीं पाए.

केएल राहुल के इस तरह से आउट होने पर भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने अंपायर को काफी भला बुरा भी कहा.

यहाँ देखें कुछ ट्वीट

वहीं कुछ फैंस ने कहा नहीं ये नो बॉल नहीं था. अंपायर ने सही फैसला दिया है.