Placeholder canvas

“मैंने मैच से ठीक पहले हार्दिक से बात किया और उसने कहा….” जोशुआ लिटिल ने बताया क्या था गुरुमंत्र जिसकी वजह से मिला मैन ऑफ द मैच

by Nihal Mishra
Joshua little post match gt

आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब रिंकु सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 179 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया. 2 विकेट और किफायती गेंदबाजी करने वाले जोशुआ लिटिल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

जीत के बाद क्या बोले जोशुआ लिटिल

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मैन ऑफ द मैच रहे जोशुआ लिटिल ने कहा कि,

‘मैंने अभी खेलने से पहले हार्दिक से बात की थी, बस चीजों को सरल रखना चाहता था, कठिन लेंथ गेंदबाजी करना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका. आईपीएल का पहला मैच हमेशा नर्वस करने वाला होता था, लेकिन अब मैं सेटल हो गया हूं. यह सिर्फ चीजों को सरल रखने के बारे में था, लेंथ के पीछे रखना और गेंद को बोलने देना.’

गुजरात ने बराबर किया केकेआर से पिछला हिसाब

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने गुरबाज के अर्धशतक की मदद से स्कोरबोर्ड पर 179 रन का टोटल लगाया था. 180 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी साधारण रही. सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर रसल के शिकार बन गए.

दूसरी तरफ एक बार फिर शुभमन गिल ने अपना क्लास दिखाया. शुभमन गिल ने 35 गेंदो में 8 चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली.

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 26 और डेविड मिलर ने 32 रनों की पारी खेली लेकिन गुजरात के लिए मैच विनर विजय शंकर रहे. विजय शंकर ने 24 गेंदो में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली और अपने टीम को जीत दिलाया.

ALSO READ: “बल्ले से रन नहीं निकल रहे” नितिश राणा ने हार के बाद लिया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी वजह से केकेआर को करना पड़ रहा हार का सामना

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00