Placeholder canvas

विश्व कप 2023 से बाहर होते ही सातवें आसमान पहुंचा आयरलैंड के कप्तान का गुस्सा, कप्तानी से दिया इस्तीफा और कही ये बात

विश्व कप क्वालीफायर में लगभग हर टीम ने अपना 100 प्रतिशत दिया है. हालांकि क्रिकेट का खेल है, तो किसी को जीत मिलेगी तो किसी न किसी को हार का सामना करना ही पड़ेगा. आप से बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका और स्काॅटलैंड की टीमें लगभग विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं.

वहीं वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड विश्व कप से बाहर हो गईं हैं. इस हार के बाद आयरलैंड के कप्तान ने गुस्से में आकर कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है.

कैसा रहा है आयरलैंड का प्रदर्शन

आयरलैंड की टीम विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप B की हिस्सा थी. आयरलैंड ने लीग स्टेज में चार मैच खेला जिसमे उनको तीन में हार और सिर्फ एक मुकाबले मे जीत मिली. इससे आयरलैंड की टीम सिर्फ दो अंक अर्जित कर पाई और लीग स्टेज के बाद ही विश्व कप से बाहर हो गई.

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कप्तानी छोड़ दिया है. नए कप्तान के रूप में पॉल स्टर्लिंग को चुना गया है. उनके बारे टीम मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि,

‘मैं सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. हमारे अगले अंतर्राष्ट्रीय मैचों से पहले 2023 के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.’

कप्तानी छोड़ने के बाद एंड्रयू बालबर्नी ने कही ये बात

कप्तानी छोड़ने के बाद एंड्रयू बालबर्नी ने कहा कि,

‘बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है. मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के फैंस से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है. लेकिन इससे भी अहम टीम के लिए है. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा’

ALSO READ: विश्व कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, नंबर 5वां युवराज सिंह की तरह छक्के मारने में माहिर