Placeholder canvas

IPL 2023, PURPLE CAP UPDATED LIST: ऑरेंज कैप के बाद अब पर्पल कैप पर भी खतरा, ये 2 खिलाड़ी अगले मैच में छीन लेंगे युजवेंद्र चहल से कैप

बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सीएसके ने 8 रनों से जीत को अपने नाम किया है। हालांकि सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को 227 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन फाफ की टीम जहां 20 ओवर में 218 रन बनाकर ही ढेर हो गई, तो वहीं सीएसके की जीत के बाद पर्पल कैप किस देश में भी बदलाव हुआ है।

पर्पल कैप की रेस में हुआ बदलाव

पर्पल कैप की रेस काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है, युजवेंद्र चहल जहां पांच मैचों में 11 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं, तो वहीं मार्क वुड भी चार मैचों में 11 विकेट के के साथ ही दूसरे नंबर पर हैं।

हालांकि तीसरे नंबर पर भी राशिद खान के पास 11 विकेट हैं, लेकिन सारा खेल बेहतर स्ट्राइक रेट का है, जिसकी वजह से चहल पहले नंबर पर मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं यह गेंदबाज़

युजवेंद्र चहल- 11 विकेट

मार्क वुड- 11 विकेट

राशिद खान- 11 विकेट

मोहम्मद शमी- 10 विकेट

तुषार देशपांडे- 10 विकेट

Read More : “अगर पसली में चोट न लगती तो अकेले जीता देता” फाॅफ डु प्लेसिस ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना RCB की हार का जिम्मेदार