सुनील नरेन

एक वक्त था जब केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नारायण मैच विनर हुआ करते थे. सुनील की गेंदे आग उगलती थीं. सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज बल्लेबाज कही न कही सुनील नारायण की गेंदो से असहज हो जाते थे, लेकिन समय के साथ सुनील नारायण की धार अब खत्म होती नजर आ रही है.

अब कभी-कभार सुनील नारायण को विकेट प्राप्त होता है और रन तो कभी उनसे बनता ही नही है. इसके कारण पर बात करते हुए खुद सुनील नारायण ने एक दिलचस्प वजह बताई है.

क्या है वह वजह

आईपीएल के इस सीजन के दौरान संघर्ष करने को लेकर सुनील नारायण ने कहा कि

‘इस सीजन मैं उतना बेहतर नहीं कर पाया, क्योंकि शायद पिचें इस सीजन अच्छी हैं और अतिरिक्त बल्लेबाज के आने से भी फर्क पड़ा, हालांकि उसको काउंटर करने के लिए हमें उसी हिसाब से खेलना भी होगा. आपको प्लानिंग के साथ उतरना होता है, लेकिन कई बार आपको चीजें सिंपल रखनी चाहिए और अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए.’

कैसा रहा है सुनील नारायण का सीजन

सुनील नारायण ने आईपीएल 2023 में नारायण के नाम 12 मैचों में सिर्फ़ सात विकेट है और उनकी इकॉनमी भी 8.50 की है. बल्ले से भी वह इस साल कुछ खास नहीं कर सके हैं. कभी कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले सुनील नारायण ने पिछले तीन सीजन में 6.95 की साधारण औसत से सिर्फ़ 153 रन बनाए हैं.

युसूफ पठान ने कहा उम्र हो सकती एक कारण

केकेआर के पूर्व दिग्गज हरफ़नमौला खिलाड़ी युसूफ पठान ने कहा,

‘मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई मसला होना चाहिए, क्योंकि उनके उम्र के कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेले रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा ये दोनों खिलाड़ी साल भर दुनिया भर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहते हैं. अगर आप लगातार खेल रहे हैं तो आपका फिटनेस अच्छा होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है, लेकिन ये दोनों मैच-विजेता खिलाड़ी है और अगर आपके मैच-विजेता खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपकी टीम संघर्ष करती है. शायद थकान एक कारण हो सकता है क्योंकि वे लगातार साल भर खेलते हैं.’

ALSO READ: रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग 11 में हुई इस घातक खिलाड़ी की एंट्री, अकेले बदल सकता है मैच

Published on May 16, 2023 2:14 pm