Placeholder canvas

IPL 2023: उमरान मलिक को क्यों नहीं मिल रहा है प्लेइंग 11 में मौका? कोच ब्रायन लारा ने बताई वजह

इंडियन प्रीमियर लीग धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर आती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्लेऑफ की लिस्ट भी काफी हद तक साफ होती हुई दिखाई दे रही है। जहां 2 टीमें लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर होती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है। इतना ही नहीं बीते सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसका जवाब टीम के हेड कोच ने दिया है।

इस वजह से उमरान मलिक को नहीं मिल रही है जगह

दरअसल जब गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद जब टीम के हेड कोच ब्रायन लारा से उमरान मलिक को लेकर के सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर जवाब देते हुए कहा कि,

‘आपको खिलाड़ी के फॉर्म की तरफ भी देखना होता है। उमरान से हमें काफी उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि हमें हर मैच जीतने के लिए खेलना होता है। हमें फील्ड में अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी उतारने होते हैं और अब इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से 12 खिलाड़ी हो गए हैं। टीम के चयन से पहले हम खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं।’

आईपीएल के इस सीज़न में उमरान मलिक का प्रदर्शन

बात अगर उमरान मलिक के आईपीएल में सीजन के अंदर प्रदर्शन की करें तो उनके लिए सीजन कुछ खास नहीं र है। बता दें कि खिलाड़ी ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं।

उन्होंने 10.35 इकोनामी रेट के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। लीग के बीते सीजन में अपने खेल से खूब वाहवाही बटोरने वाले खिलाड़ी को ज्यादातर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।

ALSO READ: आईपीएल 2023 के बाद खत्म माना जा रहा था इस भारतीय खिलाड़ी का करियर अब 2 मैचों में 10 विकेट लेकर चयनकर्ताओं को दिखाया आईना