Placeholder canvas

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया धांसू प्लान, चौके-छक्के की बारिश करने वाले इन 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह!

रविवार से विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत करेगी। टीम अपना  पहला मैच अपने होम ग्रांउड एम चिन्नास्वामी में खेलेगी। टीम की कप्तानी इस बार फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) करते हुए नजर आएंगे। जिनके ऊपर पहले मैच में अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन चुनना होगा। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

टाॅप ऑर्डर

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। यह दोनों खिलाड़ियों ने ही पिछले सीजन भी टीम के लिए ओपनिंग की थी।

दोनों खिलाड़ी टीम के लिए इस मैच में भी शानदार ओपनिंग करना चाहेंगे। वहीं नंबर 3 पर अनकैप्ड खिलाड़ी महिपाल लोमरोर खेलते हुए दिखाई देगें, क्योंकि रजत पाटीदार चोटिल हैं और अभी वो NCA में अपना ईलाज करा रहे हैं।

मध्य क्रम

आरसीबी का मध्यक्रम बेहद मजबूत नजर आने वाला है। टीम के लिए नंबर 4 पर माइक ब्रेसवेल खेलते हुए दिखाई देंगे, वो न्यूजीलैंड के लिए विस्फोटक पारी खेलते हुए कई बार नजर आए हैं, अभी भारत दौरे पर भी उनके बल्ले का कमाल दिखा था। उनके बाद मध्यक्रम में शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके अलावा टीम में मध्यक्रम में फिल एलेन भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

गेंदबाजी क्रम

आरसीबी का गेंदबाजी क्रम भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है। टीम में मोहम्मद सिराज और हषल पटेल जैसे दिग्गज भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। उनके अलावा करण शर्मा भी टीम के बेहतरीन स्पिन साबित हो सकते हैं। पहले मैच में रीस टाॅप्ली भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर

आरसीबी की टीम पहले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अनुज रावत, सिद्धार्थ कौल को इस्तेमाल कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फिन एलेन, माइक ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, करण शर्मा, शहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रीस टाॅप्ली

ALSO READ: IPL 2023, PBKS vs KKR: केकेआर पर मिली जीत से खुश नहीं हैं कप्तान शिखर धवन, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय