Placeholder canvas

IPL 2023 PURPLE CAP UPDATED LIST: ऑरेंज कैप के बाद पर्पल कैप में भी बहुत पीछे रह गये भारतीय गेंदबाज, इस विदेशी गेंदबाज ने जमाया कब्जा

आईपीएल 2023 के 26 वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 रनों से हरा दिया है। जिसके बावजूद प्वाइंट्स टेबल में भी राजस्थान की टीम पहले नंबर पर बरकरार है हालांकि लखनऊ की इस जीत और राजस्थान की करारी शिकस्त के बाद पर्पल कैप की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है।

बता दें आईपीएल में पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है, जो सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करता है। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर राजस्थान के स्पिनर गेंदबाज चहल ने पर्पल कैप को अपने नाम किया था।

युजवेंद्र चहल को इस खिलाड़ी ने किया पीछे

लखनऊ किस मुकाबले से पहले पर्पल कैप में राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ी गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल सबसे ऊपर थे और दूसरे नंबर पर मार्क वुड थे दोनों के पास 11-11 विकेट मौजूद थे। चहल को इस मैच में विकेट नहीं मिला और वह महंगे भी साबित हुए।

इसी वजह से इस मैच में ना खेलकर भी पर्पल कैप की लिस्ट में मार्क वुड सबसे ऊपर आ गए हैं। हालांकि तीसरे नंबर पर भी राशिद खान के पास 11 विकेट हैं, लेकिन सारा खेल बेहतर स्ट्राइक रेट का है

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की लिस्ट

मार्क वुड- 11 विकेट

युजवेंद्र चहल- 11 विकेट

राशिद खान- 11 विकेट

मोहम्मद शमी- 10 विकेट

तुषार देशपांडे- 10 विकेट

Read More : आईपीएल 2023 में चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, विश्व कप 2023 से हुआ बाहर, अकेले दम पर टीम को जीता सकता था ट्रॉफी