IND vs WI: दक्षिण अफ्रीका के गलतियों से सीखे चयनकर्ता, इन 3 खिलाड़ियों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दिखायेंगे बाहर का रास्ता

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की शर्मनाक सीरीज हार से बड़े झटके लगे हैं. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) टीम में बड़े बदलाव की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं. जिसके कारण कुछ खिलाड़ियो को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं कुछ नए खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए चुनी जाने वाली वनडे टीम में से कुछ बड़े नाम गायब हो सकते हैं.

1. भुवनेश्वर कुमार

INDIAN TEAM

तेज गेंदबाजी में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के प्रमुख खिलाड़ी रहे भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ उनके अनुभव को देखकर मौका दिया गया. लेकिन वहां वो फेल हो गए और टीम की कमजोरी बनकर सामने आए. जो साफ नजर आ रहा है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही उन्हें तीसरे वनडे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह लेने के लिए शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR), दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम नजर आ रहा है. ऐसे में अब भुवनेश्वर कुमार का भारतीय टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है.

2. रविचंद्रन अश्विन

INDIAN TEAM

ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) की लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई, लेकिन उसका फायदा वो नहीं उठा सके. दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ वो बतौर गेंदबाज फेल नजर आए. जिसके कारण ही उन्हें केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे मैच में INDIAN TEAM से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

उनकी जगह लेने के लिए टीम में कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) जैसा विकल्प नजर आता है. वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) और आर साईं किशोर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन की वापसी टीम में हो पाना मुश्किल नजर आता है. जिसके कारण ही उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर किया जा सकता है.

ALSO READ: रोहित शर्मा के आते ही इन 2 खिलाड़ीयों को कटेगा पत्ता, एक की जाएगी कप्तानी तो एक होगा टीम से बाहर

3. INDIAN TEAM के श्रेयस अय्यर

INDIAN TEAM

बात करें अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के फेलियर की तो उसमें सबसे खराब प्रदर्शन मध्यक्रम की बल्लेबाजी का रहा था. जहाँ पर श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) की बेहद अहम भूमिका रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें 3 पारियां मिली. लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके और अब टीम से बाहर होने के कगार पर आ गए हैं.

उनकी जगह लेने के लिए अब केएल राहुल (KL RAHUL) तैयार हैं, जो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की वापसी के बाद मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) भी इसी जगह को लेकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी वजह से अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है.

ALSO READ:दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को खली इस खिलाड़ी की कमी, टीम में होता तो जीत जाते सीरीज

Exit mobile version