Rohit Sharma on his retirement

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने विश्व कप और अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए। इस इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साल 2023 विश्व कप के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) की हार का दर्द भी झलका, जिससे पता चलता है कि विश्व कप को बीते भले ही लगभग 6 महीने होने वाले हो लेकिन अब भी रोहित शर्मा उस हार से उभर नहीं पाए हैं।

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यूट्यूब पर ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ शो में कहा 50 ओवरों का वर्ल्ड कप ही असली वर्ल्ड कप है। हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं. लॉडर्स पर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होना है. उम्मीद है कि हम उसमें खेलेंगे. वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन रोहित शर्मा को अभी तक वह हार कचोटती है।

वहीं उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर कहा,

‘मैने संन्यास के बार में अभी सोचा नहीं है, लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाए। मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं। मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं।’

“वर्ल्ड कप फाइनल का दिन हमारे लिए खराब दिन रहा”

वहीं फाइनल में विश्व कप की हार को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

‘वर्ल्ड कप भारत में हो रहा था। हमने फाइनल तक अच्छा खेला, सेमीफाइनल जीतने के बाद लगा कि एक कदम की दूरी पर ही है। मैंने सोचा कि ऐसी कौन सी एक बात है जिसकी वजह से हम फाइनल हार सकते हैं और मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया।’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,

‘हमारे अभियान में एक खराब दिन आना था और फाइनल वही दिन था। हमने अच्छा क्रिकेट खेला, आत्मविश्वास भी था, लेकिन एक खराब दिन हमारा था और आस्ट्रेलिया का अच्छा दिन था, हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेली।’

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि

“लीग में कोई भी टीम अब कमजोर नहीं है.”

हिटमैन ने आगे कहा,

‘आईपीएल पिछले एक दशक में इतना बड़ा हो गया है कि हर टीम काफी प्रतिस्पर्धी है। अब कोई कमजोर टीम नहीं है, यह आईपीएल फर्स्ट क्लास जैसा है, जिसमें कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, लेकिन शुरूआत में ऐसा नहीं था। अब इतनी तकनीक शामिल है कि लोगों को पता है कि कौन सी कमी पूरी करनी है।’

ALSO READ: Ricky Ponting ने कहा अगर भारत को जीतना है टी20 विश्व 2024 तो इस खिलाड़ी को हर हाल में देना होगा टीम इंडिया में मौका

Published on April 17, 2024 4:03 pm