Placeholder canvas

IND W vs BANW: “उन्हें तमीज से…” हरमनप्रीत कौर के बर्ताव से भड़कीं बांग्लादेश की कप्तान, भारतीय कप्तान पर लगाए ये आरोप

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज समाप्त हुई. जिसमें एक मैच में बांग्लादेश और एक मैच भारतीय टीम को जीत मिली. वही तीसरा वनडे टाई रहा. इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 1-1 के बराबरी पर खत्म हुई. तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलत आउट देने के वजह से मैदान पर अपने गुस्से को जाहिर किया और पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बांग्लादेश के क्रिकेट को खरी-खोटी सुनाया. इससे आहत होकर बांग्लादेश के कप्तान ने भी जवाबी हमला किया है.

हरमनप्रीत कौर ने अंपायर पर लगाया पक्षपात का आरोप

हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

‘इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा भी, जिस तरह की अंपायरिंग वहां हो रही थी, हम बहुत हैरान थे. अगली बार जब भी हम बांग्लादेश आ रहे होंगे, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा… हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया था कि कुछ खराब अंपायरिंग की गई थी और हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.’

बांग्लादेशी कप्तान ने किया जवाबी हमला

बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोती ने कहा कि,

‘एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय कप्तान को थोड़े तमीज से बात करनी चाहिए थी. हमें इसके बारे में कुछ नहीं करना है. लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें थोड़े मैनर के साथ बात करनी चाहिए थी. यह पूरी तरह से उसका मामला है और मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. कुछ बातचीत थी जिसका मैं खुलासा नहीं कर सकता. लेकिन मुझे लगा कि माहौल सही नहीं था और इसलिए हम वहां से चले गए. क्रिकेट एक सम्मानजनक खेल है और जेंटलमैन का खेल है.’

ALSO READ: ‘शायद हम उनको अगले IPL में भी नहीं’… Ishant Sharma ने दिया Rishabh Pant की हेल्थ पर दिल तोड़ने वाला अपडेट