Placeholder canvas

IND vs SA, TOSS REPORTS: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, 3 बदलाव के साथ उतरी टीम, इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

by RAHUL MISHRA
IND VS SA TOSS REPORT

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स (New Wanderers Stadium, Johannesburg) मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले पहला मैच बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द हो गया था, तो वहीं दूसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 12वें ओवर में ही 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम जीत जाती है, तो वो 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी, लेकिन अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ये मैच जीत जाती है तो सीरीज 1-1 से बराबर हो सकती है.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज तीसरे मैच में भी साउथ अफ्रीकन कप्तान एडेन मार्करम के सामने टॉस गंवा दिया. टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीकन कप्तान एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

किसकी मददगार होगी जोहान्सबर्ग की पिच

जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती है. इस पिच पर टी20 और वनडे के कुछ बड़े स्कोर बने हैं. वहीं घरेलू सत्र अभी शुरु हुआ तो पिच फ्रेश होगी, जिससे बल्लेबाज़ों को और मदद मिलेगी.

यहां अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 और रन चेज करने वाली ने 17 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है. हालांकि ज़्यादा फर्क नहीं है, लेकिन टॉस जीतने वाले कप्तान बॉलिंग करना ज़्यादा पसंद करेंगे.

भारतीय टीम है जीत की प्रबल दावेदार

भले ही दूसरे टी20 में भारतीय टीम कुछ कमज़ोर दिखी, लेकिन बावजूद इसके मेन इन ब्लू तीसरे टी20 में वापसी करते हुए जीत हासिल कर सकती है. दूसरे टी20 में ओस ने भारतीय गेंदबाज़ों को गेंद से ज़्यादा कुछ खास करने का मौका नहीं दिया था.

वहीं अगर तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया बाद में बैटिंग करती है, तो उनकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी कहता है कि टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत सीरीज़ 1-1 से बराबर कर लेगी.

तीसरे टी20 के लिए दोनों देशों की प्लेइंग 11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, डोनोवन फेरेरिया, एंडिले फेहलुकवायो, नंदरे बर्गर, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.

ALSO READ: तीसरे टी20 से पहले भारतीय टीम में हुए 2 बड़े बदलाव, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, 2 युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00