Placeholder canvas

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी कंगारू टीम

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका दो मुकाबला जीतकर भारत ने 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. वहीं तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी निभाते नजर आएंगे. तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है.

स्टीव स्मिथ संभालेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो टीम इंडिया लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत लेगी. वहीं दूसरी ओर तीसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 19 सालों में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन इस वक्त जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत है उसे देखकर ऐसा संभव नहीं लग रहा है.

पैट कमिंस अपनी मां की खराब तबीयत के कारण स्वदेश लौट चुके हैं, जिस वजह से स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका

एक तरफ टीम इंडिया अपना हौसला बुलंद करके 1 मार्च को होने वाले तीसरे मुकाबले में उतरेगी. वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम में महत्वपूर्ण भूमिका देते नजर आएंगे.

वहीं दूसरी ओर यह बताया जा रहा है कि टीम में मिचेल स्टार्क भी शामिल हो सकते हैं, जिनके भारत में बोलिंग रिकॉर्ड तो कुछ शानदार नहीं है, लेकिन इस वक्त उनके बैटिंग प्रदर्शन को देखते हुए आस्ट्रेलियाई टीम उन पर भरोसा जता सकती है, क्योंकि इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद बुरे दौर से गुजर रही.

ALSO READ: भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन Mitchell Starc ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा बयान, बताया क्या तीसरे टेस्ट में होंगे टीम का हिस्सा या करेंगे आराम

टीम इंडिया का भारी है पल रहा

केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त चल रही सीरीज में नहीं बल्कि अभी तक हमेशा से टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. घरेलू मैदान पर टेस्ट में हमेशा से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक घर में 52 मैच खेले गए हैं जिससे 23 मुकाबले में भारत और 13 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. वहीं 15 मुकाबला ड्रॉ रहा है. ओवरऑल देखा जाए तो भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है.

ALSO READ:इस शख्स के साथ चल रहा है युजवेंद्र चहल की पत्नी का अफेयर? Shardul Thakur की शादी की तस्वीरें आने के बाद उठे सवाल

दोनों टीमों की सम्भावित प्लेइंग-11…

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन