Placeholder canvas

IND vs AUS: राजकोट में तीसरे वनडे में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा? रोहित-बुमराह संग नजर आया भारत का “वॉल”

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। उम्मीद है कि टीम इंडिया मेहमानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब होगी।

आखिरी वनडे में  होगी रोहित-विराट सहित इन प्लेयर्स की वापसी

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1.30 बजे से होगी जबकि टॉस 1 बजे हो जाएगा। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया कई बड़े बदलावों के साथ उतरेगी।

इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी होगी। इन चारों प्लेयर्स को शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया था। वहीं, शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ को अंतिम मैच में आराम दिया जा सकता है।

पुजारा खेलेंगे तीसरा वनडे?

इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर कापी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अनुभवी खिलाड़ी को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ फ्लाईट में बैठे देखा जा सकता है।

इस फोटो को देखकर भारतीय फैंस ने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं कि क्या पुजारा भी तीसरे वनडे मैच का हिस्सा होंगे? क्या वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलते नज़र आएंगे? बता दें कि पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये मुकाबला उनके घरेलू ग्राउंड पर होने जा रहा है। यही वजह है कि वह भी टीम इंडिया के साथ राजकोट पहुंचे हैं। हालांकि, वह मैच खेलते नज़र नहीं आएंगे।

IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। शमी, मो. सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जम्पा, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल स्टार्क।

ALSO READ: भूमि पेडनेकर इस मिस्ट्री मैन को कर रही हैं डेट, बर्थडे विस करते हुए दिया ये नाम