Placeholder canvas

केएस भरत और ईशान किशन में से किसे मिलेगा WTC FINAL में मौका? राहुल द्रविड़ के खास दोस्त ने बताई अंदर की बात

WTC फाइनल (WTC FINAL) में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम (Team India) में किसे जगह मिलेगी, इस सवाल का जवाब अभी भी रहस्य बना हुआ है. कुछ दिग्गज खिलाड़ी इशान किशन (Ishan Kishan) को खिलाने की तरफदारी कर रहे हैं, तो कुछ केएस भरत (KS Bharat) को मौका देने की बात कह रहे हैं.

इस बीच राहुल द्रविड़ के साथ खेल चुके भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया (Nayan Mongia) ने एक दिलचस्प बयान दिया है, जिसे सभी क्रिकेट प्रेमी को पढ़ना और समझना चाहिए.

नयन मोंगिया ने कही ये बात

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,

‘मैं भरत को टीम में इंग्लैंड में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर खिलाता, क्योंकि उसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. एक खराब मैच उन्हें बेकार विकेटकीपर नहीं बनाता है. भरत एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है और उसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया में मिले बहुत कम मौके पर उसने अपनी जगह को रिटेन करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.’

इंग्लैंड की परिस्थित होगी मुश्किल

आप से बता दें कि इशान किशन का डेब्यू अभी टेस्ट क्रिकेट में हुआ नही है. ऊपर से WTC का फाइनल इंग्लैंड में होने वाला है. इस बात को ध्यान में रखकर नयन मोंगिया ने कहा कि,

‘इंग्लैंड में परिस्थितियाँ विकेट कीपिंग के लिए सबसे कठिन जगहों में से एक है. गेंद काफी लड़खड़ाती है, खासकर पहले हाफ गेंद काफी डिप करती है. हम ड्यूक गेंद से क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, यह कोकाबूरा की गेंद की तुलना में अधिक कठिन काम है.’

WTC फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ALSO READ:टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब भारत छोड़ जापान के लिए विश्व कप 2023 खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, 13 सदस्यीय टीम में मिली जगह