IND vs NZ: मैदान पर खिलाड़ी से लेकर कमेंट्रर्स भी हैरान, बिना अंपायर के आउट दिए क्यों चल दिए हर्षल पटेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया।मैदान पर हर्षल पटेल के साथ कुछ ऐसा हुआ जो समझ में नहीं आया. जहां भारत ने कीवी टीम को मात देकर सीरीज को क्लीन स्वीप किया। लेकिन भारतीय पारी के 19वे ओवर में मैदान पर कुछ हुआ जोकि किसी को समझ में नहीं आया। हर्षल बिना किसी अपील के पवेलियन की ओर चले गए। जानिए क्या था पूरा मामला…

किसी को समझ में नहीं आया कि हर्षल हुए हिट विकेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के तीसरे मुकाबले में भारतीय पारी के 19 वे ओवर में हर्षल पटेल 11 गेंदे खेल चुके थे। जिसपर उन्होंने 18 रन बनाए थे, इसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। लॉकी फर्गुसन की गेंद पर बॉल बल्ले के पास से होती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में जा लगी। हर्षल के बल्ले से गेंद का संपर्क नही हुआ था। इसलिए मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने कोई अपील नहीं की थी।

https://twitter.com/CowCorner9/status/1462442915511238662

लेकिन हर्षल बॉल खेलने के तुरंत बाद ही बिना किसी की तरफ देखे पवेलियन की ओर निकला गए। जिसके बाद खिलाड़ी और कमेंटेटर सभी को हैरानी हुई। फिर प्रिव्यू देखने के बाद पता चला कि हर्षल ने पहले ही अपने विकेट के गिल्लियो को बिखेर दिया है। जिससे वो हेड विकेट के तौर पर आउट हो चुके है। इसलिए वो पवेलियन की ओर निकल गए।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद इन 2 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने दिया क्रेडिट, तो इन्हें लगाई फटकार

हर्षल ने बनाए 18 रन और निकाले दो महत्वपूर्ण विकेट

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल जब क्रीज पर आए तब भारत की पूरी बैटिंग लाइन अप ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर समेत पवेलियन पहुंच चुका था। जिसके बाद उन्होंने और बाकी बॉलर्स ने खेल को संभाला। अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हर्षल ने 11 गेंदों पर 18 रन जिसमे 2 चौके और एक छक्का शामिल था, की जरूरतमंद पारी खेली। उन्होंने बता दिया की जरूरत पड़ने पर वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वही बालिंग की बात की जाए तो उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट जिमी नीशम और सोढ़ी को आउट किया। बता दे, अपने पहले मैच में उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

भारत ने किया कीवी टीम को क्लीन स्वीप

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को 185 का स्कोर दिया। बदले में कीवी टीम सिर्फ 17.2 ओवर में 111 रन ही बना पाई। जिसके बाद भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद ज्यादा न उड़े भारतीय खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दी ये सलाह

Exit mobile version