हार्दिक पांड्या

IPL  में गुजरात टाइटंस (GT) को पहली बार में ही ट्राफी जिताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)  का नाम इस समय लगी सुर्खियों में है। उन्होंने जिस धमाकेदार अंदाज में वापसी की हैं। वो सराहना करने योग्य है ऐसा कई क्रिकेट दिग्गज मानते है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल ट्राफी जीतने के साथ ही भारतीय टीम में अपनी वापसी कर ली हैं। लेकिन हाल में एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने बताया है कि वो बचपन में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग या सौरव गांगुली को नहीं बल्कि इस दिग्गज को देखकर उनकी तरह खेलने की कोशिश करते थे।

मेरे पसंदीदा वसीम जाफर थे: हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पॉडकास्ट के दौरान बताया है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी वसीम जाफर थे। हार्दिक पांड्या ने कहा,

“सभी खिलाड़ियों की तरह ही मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं। मुझे जैक कैलिस, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सर काफी पसंद हैं। बहुत सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें आप पिक नहीं कर सकते हैं। लेकिन असल में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर वसीम जाफर रहे हैं। मैं उनकी बल्लेबाज़ी को काफी पसंद करता था। मैं उन्हें दूसरे लीजेंड खिलाड़ियों से ऊपर रखा है। मैं शुरुआत में उनकी बल्लेबाज़ी को कॉपी करने की कोशिश करता था, लेकिन मैं कभी भी उनकी तरह की क्लास को प्राप्त नहीं कर सका”।

Also Read : जानिए कितनी संपति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, इन 6 अभिनेत्रियों से रहा है HARDIK PANDYA का सम्बंध, जीते हैं ऐसी लक्जरी लाइफ

बता दें, वसीम जाफर ने टेस्ट क्रिकेट में 31 मैच में 1944 रन तो वहीं वनडे क्रिकेट में उन्हें सिर्फ 2 ही मुकाबलों में भारत की जर्सी पहनने का खिलाड़ी को मौका मिला। जिसमें उन्होंने 10 रन ही बनाए हैं। हालांकि वसीम जाफर घरेलु क्रिकेट के एक लीजेंड खिलाड़ी कहा जाता हैं

पांड्या ब्रदर्स में प्रतियोगिता न होने का ये कारण बताया हार्दिक ने

हार्दिक पांड्या अपने भाई कृणाल पांड्या को अपनी ताकत मानते हैं। ऐसा आईपीएल में जीत के न हार्दिक ने बताया था। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं है, ऐसा देखकर फैंस के मन में उठने वाले सवाल का जवाब हार्दिक पांड्या ने दिया है और बताया कि दोनों भाइयों के खेलने का तरीका अलग है। शुरुआत से ही दोनों के बीच कोई प्रतियोगिता नहीं हुई। क्रुणाल बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करते थे तो वहीं छोटे भाई हार्दिक दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी और लेग स्पिन गेंदबाज़ी किया करते थे। क्रुणाल पांड्या 4-5 नंबर के बल्लेबाज़ हैं और हार्दिक नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं।

Also Read : IND vs SA: 22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘मैं तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ दूंगा.’

Published on June 8, 2022 7:45 am