Placeholder canvas

Gold Price: 2100 रूपये सस्ता हुआ सोना, शादियों के लिए खरीदना है सोना तो जल्दी करें खरीददारी, जानिए 1 तोला गोल्ड की कीमत

Gold Rate Today: शादियों का सीजन होने के कारण सोने व चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सोने के भाव पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रहे थे, लेकिन अब फिर सोने के भाव स्थिर हो गए हैं। वहीं चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 49490 रुपये में 12 मार्च को बिका। हालाँकि चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, 72 हजार रूपये किलो तक बिकने वाली चांदी अब 68 हजार पर आ गई है।

मार्च के शुरुआत में आसमान छू रही थी कीमत

सोने की कीमत

अगर हम पिछले दिनों में सोने चांदी के भाव को देखें तो 5 मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 48990 रुपये बिका था। 51440 रुपये में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम बिका था। इसके साथ चांदी भी 5 मार्च को 72500 रुपये प्रति किलो बिकी थी। जिसके बाद होली का त्योहार नजदीक आते ही सोने और चांदी के भाव में लगातार बदलाव के सिलसिले जारी रहे।

22 कैरेट सोना की कीमत में 6 मार्च को प्रति 10 ग्राम 700 रुपये की उछाल दर्ज की गई थी और साथ ही 49690 रुपये में 22 कैरेट सोना बिका था। जिसके साथ 52170 रुपये में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम रहा था। जबकि प्रति किलो 900 रुपये की उछाल चांदी की कीमतों में दर्ज की गई थी जिसके बाद चांदी की कीमत 73400 रुपये प्रति किलो हो गई थी।

ALSO READ: Mustard Oil Price: 40 रूपये सस्ता हुआ सरसों तेल, महंगाई की मार के बीच राहत की खबर, जानिए क्या है अब नई कीमत

सोना और चांदी दोनों की कीमतें हुईं कम

GOLD PRICE

शादी का सीजन नजदीक आने के कारण सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद सोने की कीमतों में स्थिरता आ गई है। लेकिन चांदी में फिर से एक बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 23 मार्च को यानी आज के दिन 47300 रुपये में बिका रहा है और साथ ही 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना बिक रहा है। वहीं चांदी की चमक भी फीकी पड़ रही है। चांदी की कीमत भी पिछले कुछ दिनों में 3 हजार तक टूटी है, जिसके बाद चांदी की कीमत 68000 रुपये प्रति किलो है।

इसे भी पढ़ें- 7000 रूपये सस्ती हुई चांदी, सोना भी गिरा, जल्दी करें खरीददारी फिर बढ़ने वाली है कीमत, जानिए नये भाव